मऊ में पत्नी से विवाद पर फावड़े से मारकर पति ने दी दर्दनाक मौत, खुद थाने पहुंचकर कही ये बात

Published : Aug 07, 2022, 04:03 PM IST
मऊ में पत्नी से विवाद पर फावड़े से मारकर पति ने दी दर्दनाक मौत, खुद थाने पहुंचकर कही ये बात

सार

यूपी के जिले मऊ में पत्नी से विवाद होने के बाद पति ने फावड़े से मारकर दर्दनाक मौत दी। उसके बाद खुद आरोपी थाने में पहुंचकर अपने गुनाह को स्वीकार किया और पुलिस को लेकर घटनास्थल पर पहुंचा। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मऊ: उत्तर प्रदेश के जिले मऊ में अनोखा मामला सामने आया है। शहर में सराय लखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर गांव में एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर थाने पहुंचा। वहां पहुंचने के बाद बोला कि मैंने पत्नी की हत्या की है इसलिए मुझे गिरफ्तार कर लो। इतना ही नहीं व्यक्ति ने हत्या में इस्तेमाल किया गया फावड़े को भी पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच में जुट गई है।

मारपीट के बाद गुस्से में आकर की हत्या
पुलिस के अनुसार पति-पत्नी का विवाद चल रहा था और प्रापर्टी कलह में हत्या की गई है। महिला कृपादेवी (38) पत्नी देवेंद्र यादव ताहिरपुर गांव की निवासी थी। वह पिछले सात साल से अपने पति और दो बच्चों के  साथ ताजोपुर के गांव स्थित मकान में रहती थी। आरोपी पेशे से किसान है और उसकी दूसरी पत्नी थी, पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है जिससे दो बेटे थे। शनिवार की सुबह किसान देवेंद्र का किसी बात को लेकर पत्नी कृपादेवी से विवाद हो गया। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान गुस्से में देवेंद्र ने पत्नी पर फावड़े से हमला कर दिया।

आरोपी के साथ मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर ही महिला की मौत हो गई। इसके बाद देवेंद्र भागते हुए थाने आया और घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मुझे गिरफ्तार कर लो। आरोपी के साथ मौके पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी धनंजय कुमार मिश्रा का कहना है कि आरोपी देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पत्नी से विवाद होने पर फावड़े से मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी ने खुद थाने में आकर गुनाह को स्वीकार किया है।

भक्त बनकर आए बदमाशों ने महोबा के साईं मंदिर से चुराया लाखों का मुकुट, पुजारियों व गार्ड के साथ किया ऐसा सुलूक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जौनपुर में हाईवे बनेगा तेजी से! किसानों के खाते में पहुंचे 195 करोड़
Republic Day 2026: हजरतगंज–चारबाग जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना फंसेंगे जाम में