मऊ: सावन में पुलिस थाने में लाकर रखा गया 50 किलो का शिवलिंग, जानिए क्या है पूरा मामला 

मऊ जनपद में दोहरीघाट थाना अंतर्गत घाघरा नदी से 50 किलोग्राम का शिवलिंग मिला। पुलिस इसे थाने लेकर आई है जहां मालखाने में शिवलिंग को जमा करवा दिया है। एजेंसियों की पड़ताल के बाद इसे स्थानीय लोगों के सुपुर्द किया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 17, 2022 2:56 AM IST / Updated: Jul 17 2022, 08:45 AM IST

मऊ: जनपद में नदी से 50 किलोग्राम का शिवलिंग मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इस शिवलिंग को देखने के लिए दोहरीघाट थाने के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकजुट हो गई। लोग नदी से प्राप्त शिवलिंग के दर्शन को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आए। इस बीच पुलिस की मौजूदगी में यहां विधि-विधान से शिवलिंग का पूजा-पाठ किया गया इसके बाद उसे थाने के मालखाने में जमा करवा दिया गया। मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि एजेंसियां के द्वारा इसकी जांच पड़ताल करने के बाद इसे स्थानीय लोगों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। तब तक यह मालखाने में ही सुरक्षित जमा रहेगा।

स्नान के दौरान मल्लाह की दिखाई पड़ा शिवलिंग 
मऊ के दोहरीघाट थाना अंतर्गत घाघरा नदी से शनिवार को शिवलिंग निकला। यहां मल्लाह सुबह उठकर नदी में स्नान के लिए पहुंचे हुए थे। इस बीच नदी से चमकती हुई चीज दिखने के बाद उसे बाहर निकाला गया तो वह शिवलिंग के रूप में था। मामले की जानकारी लगते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग वहां पर जुट गए। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने थाने के मालखाने में शिवलिंग को जमा करवा दिया। शिवलिंग मिलने की बात को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया गया है। 

Latest Videos

जांच के बाद स्थानीय लोगों को किया जाएगा सुपुर्द
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय की ओर से जानकारी दी गई कि 5 मल्लाहों की ओर से पुलिस को सूचित किया गया था कि घाघरा नदी से शिवलिंग प्राप्त हुआ है। यह तकरीबन 50 किलोग्राम का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे अपने कब्जे में लेकर मालखाने में रखवा दिया है। इस मामले में एजेंसियां की जांच पड़ताल के बाद उसे स्थानीय लोगों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। फिलहाल तब तक यह पुलिस की कस्टडी में ही रहेगा। 

कन्नौज: मंदिर में मांस फेंकने के बाद शुरू हुआ विवाद, कहीं फूंक दी मीट की दुकान तो कहीं तोड़ दी गई मूर्ति

Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना