हापुड़ के बाद अब मऊ में चला बाबा का बुलडोज़र, दुकानदारों ने प्रशासन पर मढ़ा बड़ा आरोप

उत्तर प्रदेश में बाबा का बुलडोज़र थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि मऊ में की बार नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। दिसके बाद वहां पर बुलडोज़र चलाकर उसको हटा दिया गया है।

मऊ:  उत्तर प्रदेश में बाबा का बुलडोज़र थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि मऊ में की बार नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। जिसके बाद वहां पर बुलडोज़र चलाकर उसको हटा दिया गया है। 

जानिए क्या है  पूरा मामला
मऊ में नगर निगम बार-बार नोटिस देता और  अर्थदंड लगाए जाने के बाद भी सड़क किनारे दुकानदार छप्पर व सीढ़ी बना सालों से कब्जा किए थे। गुरुवार को नगर प्रशासन ने अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान नगर पंचायत को दुकानदारों के विरोध का सामना भी करना पड़ा पर कार्रवाई चलती रही। छोटे दुकानदारों ने बड़े दुकानों पर रहम बरतने का प्रशासन पर आरोप मढ़ा है।

Latest Videos

अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार ने क्या कहा
अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि 'दुकानदारों को पिछले दो वर्षो में कई मौके दिए गए। दर्जनों को नोटिस भी दी गई तो कई लोगों पर अर्थदंड भी लगाया गया पर दुकानदारों ने अपना कब्जा नहीं हटाया। इसके चलते सड़क पर आए दिन जाम लग रहा है। अधिकारी ने कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

दुकानदार ने प्रशासन पर लगाया आरोप
इस मामले में दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहा है। दुकानदारों का कहना था कि 'कार्रवाई केवल आम दुकानदारों पर ही की जा रही है। वहीं बड़े दुकानदार अभी भी सड़क किनारे कब्जा किए हुए हैं। जिसे हटाने की हिम्मत नगर पंचायत में नहीं है। वहीं नगर पंचायत की कार्रवाई से पूरे नगर में हड़कंप मचा रहा। दुकानदार अपना छप्पर व सामान समेटते नजर आए। दुकानदारों से कहा गया कि नगर पंचायत द्वारा सड़क के दोनों ओर जो सीमा निर्धारित की गई है। उसके अंदर अपनी दुकान, छप्पर व सीढ़ी आदि किसी भी तरह का कब्जा न करें।'

मेरठ में महापौर की कॉलोनी में अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोज़र, जानिए क्या है पूरा मामला

जौनपुर में एक बार फिर गरजा बाबा का बुलडोज़र, इन जगहों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में इंटरनेशनल मूछ नर्तक, पहनावा ऐसा की न हटें लोगों की निगाहें
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
LIVE: पीएम मोदी ने सुनाई मिस्टर परमार की कहानी | PM Modi | Nikhil Kamath |
महाकुंभ 2025