मौलाना अरशद मदनी ने कहा- मदरसों के सर्वे का विरोध नहीं, जांच में किया जाए सहयोग

यूपी में मदरसों का सर्वे जारी है। इस बीच मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मदरसों के सर्वे में पूरा सहयोग किया जाए और इसका किसी भी तरह का कोई विरोध नहीं है। 

सहारनपुर: यूपी में योगी सरकार द्वारा गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे को लेकर आयोजित सम्मेलन में तकरीबन 250 मदरसा संचालकों ने भाग लिया। इस दौरान सभी ने मदरसों के सर्वे को लेकर विचार-विमर्श कर अपनी राय रखी। दारुल उलूम देवबंद के मौलाना अरशद मदनी ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि देश की आजादी में मदरसों की कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता है। मदरसे देश के संविधान के अनुसार ही चलते हैं। मदरसों के अंदर कोई भी ढकी या दबी हुई चीज नहीं है। लिहाजा यूपी सरकार द्वारा करवाए जा रहे सर्वे से बिल्कुल भी डरने और घबराने की जरूरत नहीं है। इस सर्वे में सहयोग करने और संपूर्ण जानकारी देने की जरूरत है। 

मदरसों के सर्वे से नहीं कोई आपत्ति 
सम्मेलन के बाद महमूद हॉल में मीडिया से बातचीत में मौलाना अरशद मदनी ने यह भी कहा कि योगी सरकार के मदरसों के सर्वे से किसी को कई आपत्ति नहीं है। उन्होंने मदरसा संचालकों से भी आह्वान किया कि सर्वे में सभी लोग सहयोग करें। इसके पीछे उनका तर्क था कि मदरसों के अंदर कुछ भी ढका या छिपा नहीं है। सबके लिए मदरसों के दरवाजे खुले हुए हैं। आपको बता दें कि मदरसा संचालकों के द्वारा सर्वे के लिए आने वाली टीम का भरपूर सहयोग किया जा रहा है। हालांकि इस बीच सभी को दारुल उलूम के फैसले का बेसब्री से इंतजार था।

Latest Videos

सम्मेलन में नहीं मिली मीडिया को एंट्री 
ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार के आदेश पर 10 सितंबर से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे जारी है। इसको लेकर उलमा प्रदेश सरकार की नीयत पर भी पहले सवाल खड़े कर चुके हैं। हालांकि इसको लेकर जब रविवार 18 सितंबर को सम्मेलन हुआ तो मौलाना मदनी ने सफा कहा कि सभी लोग सर्वे टीम का भरपूर सहयोग करें। यह सम्मेलन प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया के भीतर हुआ। शनिवार की शाम से ही यहां प्रदेश के प्रमुख उलमा देवबंद पहुंचना शुरू हो गए थे। इस सम्मेलन में मीडिया की एंट्री नहीं थी। यहां तक पत्रकारों को प्रवेश भी नहीं दिया गया। बैठक के बाद मौलाना अरशद मदनी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया और राय रखी। 

योगी जी! ध्वस्त करवा दीजिए हमारा मौत का अपार्टमेंट' जानिए आखिर क्यों परिवार कर रहे ऐसी गुजारिश

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी