शाहजहांपुर में घर में अपनी नाबालिग बेटी के साथ नमाज पढ़ रही एक 45 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई। वहीं, मौके पर हमले के चलते गंभीर रूप से घायल हुई नाबालिग बेटी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हत्या (Murder) से जुड़ी वारदातों के बीच यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से एक बड़ा मामला सामने आया। जहां घर में अपनी नाबालिग बेटी के साथ नमाज पढ़ रही एक 45 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई। वहीं, मौके पर हमले के चलते गंभीर रूप से घायल हुई नाबालिग बेटी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस टीमें गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
नमाज पढ़ रही थी मां और बेटी, अचानक घर में घुसे शख्स ने किया हमला
शाहजहांपुर जिले के रामचंद्र मिशन क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति के हमले में एक महिला की मौत हो गयी जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर के रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र में पुत्तू लाल चौराहे के नजदीक रहने वाले फहीम अहमद के घर में उसकी 45 वर्षीय पत्नी सायमा और 11 वर्षीय बेटी इल्मा शुक्रवार को जोहर की नमाज पढ़ रही थीं। उसी बीच दाऊद नामक युवक घर में घुस गया और उसने मां-बेटी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में सायमा और इल्मा गम्भीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने सायमा को मृत घोषित कर दिया जबकि इल्मा की हालत काफी नाजुक बताई जाती है।
छात्रा से फोन पर बात करने का दबाव बनाता था आरोपी
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला दाऊद मृतका की घायल बेटी इल्मा को अरबी और उर्दू सिखाने आता था। उन्होंने बताया कि वह इल्मा से फोन पर बात करने को कहता था, लेकिन वह बात नहीं करती थी। शुरुआती जांच में अभी तक हत्या का कारण यही निकल कर सामने आया है। पुलिस ने सायमा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके साथ ही आरोपी दाऊद की तलाश शुरू कर दी गई है।
नोएडा: पीड़ित अखलाक की बेटी की अदालत में टली गवाही, गोकशी के आरोप में पीट-पीटकर हुई थी हत्या