
लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी के मेरठ में मंदिर और मस्जिद के लाउडस्पीकर से सरकार की योजनाओं के ऐलान पर धर्मगुरू मौलाना सैफ अब्बास ने कहा, सरकार काम इतना अच्छा करे कि उसको मस्जिदों और मंदिरों के लाउडस्पीकर की जरूरत ही न पड़े। सरकार के काम आम जनता को दिखे।
उन्होंने केजरीवाल सरकार का हवाला देते हुए कहा, सीएम योगी को देखना चाहिए कि केजरीवाल ने अपने कामों को किसी लाउडस्पीकर से अनाउन्स नहीं करवाया। उनका काम जनता के बीच तक पहुंचा, यही उनकी उपलब्धी है।
योगी सरकार के मंत्री ने कही ये बात
योगी सरकार में राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा, इस तरह से अगर सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच बताया जाएगा तो पात्र लोगों तक जानकारी पहुंचेगी। उन्हें इसका लाभ मिलेगा। बता दें, पश्चिमी यूपी में योगी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मंदिर और मस्जिद के लाउडस्पीकर का सहारा लिया जाने का फैसला किया गया है। इनके माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
इन क्षेत्रों में लिया जा रहा मंदिर और मस्जिद का सहयोग
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अफसरों की मानें तो इस कवायद का मकसद जन-जन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। पीवीवीएनएल के क्षेत्र में आने वाले 14 जिलों के लोगों को उत्तर प्रदेश किसान आसान किश्त योजना का लाभ मिल सके। इसलिए मंदिर और मस्जिद के लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाएगा। मंदिर और मस्जिद के पुजारियों और मौलानाओं से इस जागरूकता अभियान में सहयोग करने के लिए आग्रह किया गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।