आगरा में 2 फरवरी को मायावती करेंगी जनसभा को संबोधित, सतीश चंद्र मिश्रा ने दी जानकारी

यूपी विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों का जनसभा आयोजन जोरो से चल रहा है। हाल ही में सतीश चंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि बसपा प्रमुख आगरा में 2 फरवरी को जनसभा का आयोजन करेंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2022 8:08 AM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election 2022) में महामारी के चलते पार्टियां जनसभाओं का आयोजन नहीं कर रही है। लेकिन 2022 में चुनाव के फैसले को अपने हित में लाने के लिए सारी पार्टियों की कोशिशें लगातार जारी हैं। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती 2 फरवरी को आगरा में कोविड नियमों का पालन करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगी। 

यह जानकारी बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने लिखा कि "अवगत कराना है कि दिनांक 2 फरवरी 2022 को बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री माननीया बहन कु. मायावती जी आगरा में कोविड नियमों का पालन करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगी। जनसभा का समय एवं स्थान तथा आगामी जनसभाओं की सूचना मीडिया बंधुओ को शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।"  

Latest Videos

इसके साथ ही मायावती यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया में एक्टिव नजर आ रही है। बता दे कि कुछ देर पहले ही बसपा प्रमुख मायावती ने सभी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, " बीएसपी छोड़ सभी पार्टियों की सरकारें राजनीति के अपराधीकरण व अपराध के राजनीतिकरण, कानून के साथ खिलवाड़ तथा अपनी पार्टी के गुण्डों व माफियाओं को सरंक्षण आदि से यूपी को जंगलराज में ढकेल इस गरीब व पिछड़ा बनाए रखकर जनता को त्रस्त करने की दोषी, किन्तु इनकी जुमलेबाजी जारी।" 

आपको बता दे कि इससे पहले भी मायावती ने प्रियंका गांधी और योगी आदित्यनाथ के बयानों को लेकर उन पर निशाना साधा था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख