कोरोना को लेकर मायावती ने की एक अपील, एक-एक करोड़ रुपए देने को तैयार हो गए बसपा विधायक

Published : Apr 04, 2020, 02:19 PM IST
कोरोना को लेकर मायावती ने की एक अपील, एक-एक करोड़ रुपए देने को तैयार हो गए बसपा विधायक

सार

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "बीएसपी के अन्य लोग भी अपने पड़ोसियों का जरूर मानवीय ध्यान रखें। साथ ही, केंद्र सरकार से भी अपील है कि विश्व बैंक से मिले 100 करोड़ डालर की कोरोना सहायता को विशेषकर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में उचित इस्तेमाल करे ताकि कोरोना प्रकोप को सही नियोजित तौर पर रोका जा सके. जनता से भी अपील है कि वे आपदा की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करें।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस की जंग में सहयोग करने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब बसपा सुप्रीमो मायावती की एक अपील पर उनके सभी विधायकों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए एक-एक करोड़ रुपए अपने निधि से देने की घोषणा कर दर दी है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को इसके लिए धन्यवाद भी दिया है। बता दें कि पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है।

अपने विधायकों से की ये अपील
मायावती ने ट्वीट कर बसपा के सभी विधायकों से अपील की है कि वे कम से कम 1-1 करोड़ रुपए की अपील करें। उन्होंने लिखा है, " देशभर में कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप के मद्देनजर खासकर यूपी के बीएसपी विधायकों से भी अपील है कि वे भी पार्टी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम 1-1 करोड़ रुपये अति जरूरतमन्दों की मदद हेतु जरूर दें।"

मायावती ने ट्वीट में लिखीं ये बातें
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "बीएसपी के अन्य लोग भी अपने पड़ोसियों का जरूर मानवीय ध्यान रखें। साथ ही, केंद्र सरकार से भी अपील है कि विश्व बैंक से मिले 100 करोड़ डालर की कोरोना सहायता को विशेषकर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में उचित इस्तेमाल करे ताकि कोरोना प्रकोप को सही नियोजित तौर पर रोका जा सके. जनता से भी अपील है कि वे आपदा की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करें।

सीएम ने कही ये बातें
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश इस महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है। राजनैतिक पूर्वाग्रह से ऊपर उठकर देश की इस लड़ाई में सहभागी बनने वाले सभी महानुभावों, सुधिजनों और संगठनों का यह दायित्व बनता है कि वे भी इस लड़ाई में सहभागी बनें।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!
बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया