कोरोना को लेकर मायावती ने की एक अपील, एक-एक करोड़ रुपए देने को तैयार हो गए बसपा विधायक

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "बीएसपी के अन्य लोग भी अपने पड़ोसियों का जरूर मानवीय ध्यान रखें। साथ ही, केंद्र सरकार से भी अपील है कि विश्व बैंक से मिले 100 करोड़ डालर की कोरोना सहायता को विशेषकर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में उचित इस्तेमाल करे ताकि कोरोना प्रकोप को सही नियोजित तौर पर रोका जा सके. जनता से भी अपील है कि वे आपदा की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करें।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस की जंग में सहयोग करने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब बसपा सुप्रीमो मायावती की एक अपील पर उनके सभी विधायकों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए एक-एक करोड़ रुपए अपने निधि से देने की घोषणा कर दर दी है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को इसके लिए धन्यवाद भी दिया है। बता दें कि पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है।

अपने विधायकों से की ये अपील
मायावती ने ट्वीट कर बसपा के सभी विधायकों से अपील की है कि वे कम से कम 1-1 करोड़ रुपए की अपील करें। उन्होंने लिखा है, " देशभर में कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप के मद्देनजर खासकर यूपी के बीएसपी विधायकों से भी अपील है कि वे भी पार्टी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम 1-1 करोड़ रुपये अति जरूरतमन्दों की मदद हेतु जरूर दें।"

Latest Videos

मायावती ने ट्वीट में लिखीं ये बातें
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "बीएसपी के अन्य लोग भी अपने पड़ोसियों का जरूर मानवीय ध्यान रखें। साथ ही, केंद्र सरकार से भी अपील है कि विश्व बैंक से मिले 100 करोड़ डालर की कोरोना सहायता को विशेषकर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में उचित इस्तेमाल करे ताकि कोरोना प्रकोप को सही नियोजित तौर पर रोका जा सके. जनता से भी अपील है कि वे आपदा की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करें।

सीएम ने कही ये बातें
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश इस महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है। राजनैतिक पूर्वाग्रह से ऊपर उठकर देश की इस लड़ाई में सहभागी बनने वाले सभी महानुभावों, सुधिजनों और संगठनों का यह दायित्व बनता है कि वे भी इस लड़ाई में सहभागी बनें।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश