मायावती ने सीएम के बयानों पर किया पलटवार, कहा गोरखपुर में सीएम का मठ किसी बंगले से कम नहीं

Published : Jan 23, 2022, 06:06 PM ISTUpdated : Jan 23, 2022, 06:11 PM IST
मायावती ने सीएम के बयानों पर किया पलटवार, कहा गोरखपुर में सीएम का मठ किसी बंगले से कम नहीं

सार

यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टीयों का पलटवार जारी है। बसपा सुप्रिमो मायावती ने रविवार को कांग्रेस पर हमले के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टीयों का पलटवार जारी है। बसपा सुप्रिमो मायावती ने रविवार को कांग्रेस पर हमले के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है। सीएम योगी अपने भाषणों में लगातार लोगों को दिए जा रहे आवास का जिक्र कर रहे थे। साथ ही रविवार को गाजियाबाद में सीएम योगी ने बताया कि उनके शासन में बड़ी संख्या में गरीबों को मकान दिए गए। इतना ही नहीं योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में मंत्रियों ने अपने लिए बंगले बनाए। 

इसी का जवाब देते हुए बसपा सुप्रिमो ने ट्वीट करके अपने शासन में गरीबों को दिए गए मकानों का ब्योरा पेश किया। उन्होंने कहा कि " बीएसपी सरकार द्वारा मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के तहत केवल दो चरण में ही डेढ़ लाख से अधिक पक्के मकान दिए गए तथा सर्वजन हिताय गरीब आवास मालिकाना हक योजना के तहत काफी परिवारों को लाभ मिला। लाखों भूमिहीन परिवारों को भी भूमि दी गई।"

साथ ही वो आगे कहती है कि " यह भी बेहतर होता यदि यूपी के सीएम अपनी सरकार की तारीफ के साथ-साथ बीएसपी सरकार के जनहित से जुड़े कार्यों का भी कुछ उल्लेख कर देते क्योंकि इन्हें मालूम होना चाहिए कि गरीबों को मकान व भूमिहीनों को जमीन देने के मामले में बीएसपी सरकार का रिकार्ड बेहतरीन रहा है।"

 

योगी आदित्यनाध के बंगले वाले बयान पर भी मायावती ने ट्वीट करके जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि "शायद पश्चिमी यूपी की जनता को यह नहीं मालूम है कि गोरखपुर में योगी जी का बना मठ जहां वो अधिकांश निवास करते हैं, वो कोई बड़े बगंले से कम नहीं है। यदि इस बारे में भी यह बता देते तो बेहतर होता।"

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP नए BJP अध्यक्ष पंकज चौधरी ने बताया अपना मूलमंत्र, बताया काम करने का फार्मूला
बूथ पर जीत की तैयारी, एसआईआर को लेकर कार्यकर्ताओं को सीएम योगी का मंत्र