चंद्रशेखर रावण ने किया 35 दलों के साथ गठबंधन का ऐलान, कहा- अखिलेश के सामने नहीं उतारेंगे प्रत्याशी

Published : Jan 23, 2022, 05:23 PM IST
चंद्रशेखर रावण ने किया 35 दलों के साथ गठबंधन का ऐलान, कहा- अखिलेश के सामने नहीं उतारेंगे प्रत्याशी

सार

चंद्रशेखर रावण ने 35 दलों के साथ गठबंधन का ऐलान किया है। इसी के साथ साफ किया है कि वह अखिलेश यादव के सामने प्रत्याशी नहीं उतारेंगे।

लखनऊ: आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने सामाजिक परिवर्तन मोर्चे का ऐलान कर किया है। इस मोर्चे में आजाद समाज पार्टी समेत 35 छोटे घटक दल शामिल हैं। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हम सभी मिलकर 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसी के साथ अखिलेश यादव के सामने कोई प्रत्याशी न उतारने की बात भी चंद्रशेखर द्वारा कही गई। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अखिलेश यादव चुनाव जीते और मजबूती के साथ अपनी बातें आगे रखें। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमारे मोर्चे के समर्थन के बिना यूपी में मुख्यमंत्री नहीं बनेगा। 

चंद्रशेखर ने कहा कि हमारी पार्टी किसी भी सवर्ण को टिकट नहीं देगी। अगर घटक दल किसी सवर्ण को टिकट देता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। चंद्रशेखर ने कहा कि योगी सरकार में गरीब, दलित, वंचित, शोषित की उपेक्षा हुई है। यही कारण है कि हम गरीब, दलित, वंचितों को लेकर चुनाव में उतर रहे हैं। इस बार जनता हमारे साथ है और समर्थन कर रही है। चंद्रशेखर ने बताया कि वह सीएम योगी के सामने चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने गोरखपुर के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद भी किया। वह 3 दिन तक उन्हें एक्टिव करेंगे। इसके बाद जल्द ही गोरखपुर पहुंचकर चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। 

गोरखपुर से होगी जीत, अखिलेश के खिलाफ नहीं उतरेगा प्रत्याशी
चंद्रशेखर ने कहा कि जनता इस बार बीजेपी से नाराज है। यही कारण है कि हम गोरखपुर से सीएम के सामने चुनाव लड़ रहे हैं। जनता हमें वोट करेगी और जीत हमारी ही होगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से उनकी कोई लड़ाई नहीं है। समाजवादी पार्टी को सरकार बनाने के लिए यदि आजाद समाज पार्टी का सहयोग चाहिए होगा तो वह किया जाएगा। आपको बता दें कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को लेकर चंद्रशेखर के दिन में कहीं न कहीं सॉफ्ट कार्नर जरूरी है। यही कारण है कि वह न तो अखिलेश यादव के खिलाफ प्रत्याशी उतार रहे हैं न ही उनके खिलाफ कुछ बोलने को तैयार हैं। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP नए BJP अध्यक्ष पंकज चौधरी ने बताया अपना मूलमंत्र, बताया काम करने का फार्मूला
बूथ पर जीत की तैयारी, एसआईआर को लेकर कार्यकर्ताओं को सीएम योगी का मंत्र