
लखीमपुर: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकैश टिकैत ने साफ कर दिया है कि भाकियू यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में किसी का भी समर्थन या विरोध नहीं करेगी। राकेश टिकैत ने यह बात मीडिया से हुई संक्षिप्त बातचीत के दौरान कही हैं। वह रविवार को जनपद लखीमपुर के तिकुनिया से पूरनपुर जाते वक्त यूनियन के जिला उपाध्यक्ष खुटार के गांव नवदिया प्रेमराज निवासी सुरजीत सिंह के घर पहुंचे थे। यहां पहुंचकर राकेश टिकैत ने सुरजीत सिंह के पुत्र के निधन पर दुख भी प्रकट किया।
आपको बता दें कि सुरजीत सिंह के पुत्र हरविंदर सिंह की बरेली में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद राकेश टिकैत उनके आवास पर पहुंचे हुए थे। राकेश टिकैत ने वहां पहुंचकर सुरजीत के परिवार से मुलाकात की। इसी के साथ सुरजीत सिंह के पुत्र के निधन पर दुख प्रकट किया। मीडिया से हुए संक्षिप्त बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि भाकियू यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में किसी का भी समर्थन या विरोध नहीं करेगी। हालांकि सरकार की कमियों को जनता तक जरूर पहुंचाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।