मायावती बोलीं- BJP से मिले हैं मुलायम सिंह, इस काम के लिए कभी भी अखिलेश को माफ नहीं करेंगे अम्बेडकरवादी

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट के जरिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। इसी के साथ उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए सपा के साथ मिले होने का आरोप लगाया है। मायावती ने कहा कि अम्बेडकरवादी कभी भी अखिलेश यादव को माफ नहीं करेंगे। 

लखनऊ: यूपी चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद भी बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Chief Mayawati) के विपक्ष पर हमले लगातार जारी है। उन्होंने इस बार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए अखिलेश यादव पर यह निशाना साधा है। इसी के साथ उन्होंने मुलायम सिंह यादव पर भी बीजेपी के साथ खुलकर मिले होने का आरोप लगाया है। 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश में अम्बेडकरवादी लोग कभी भी सपा मुखिया अखिलेश यादव को माफ नहीं करेंगे, जिसने, अपनी सरकार में इनके नाम से बनी योजनाओं व संस्थानों आदि के नाम अधिकांश बदल दिये है। जो अति निन्दनीय व शर्मनाक भी है।  बीजेपी से, बी.एस.पी. नहीं बल्कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह खुलकर मिले है जिन्होंने बीजेपी के पिछले हुये शपथ में, अखिलेश को बीजेपी से आर्शीवाद भी दिलाया है और अब अपने काम के लिए एक सदस्य को बीजेपी में भेज दिया है। यह जग-जाहिर है।

Latest Videos

 

बीएसपी पर लगते रहे हैं बीजेपी की बी टीम के आरोप 
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट (Mayawati Tweet) के जरिए ही मुलायम सिंह (Mulayam Singh Yadav) पर बीजेपी के साथ मिले होने का आरोप लगाया है। ज्ञात हो कि बीएसपी पर लगातार बीजेपी की बी टीम होने के आरोप लगते रहे हैं। बीते दिनों सपा गठबंधन में शामिल नेताओं ने भी उनको आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि पूर्वांचल की ज्यादातर सीटों पर बसपा प्रत्याशियों के नाम बीजेपी के कार्यालय में फाइनल हुए और उन्हें सिंबल बसपा का दिया गया। इसी के साथ पूर्व में भी कई नेता बीएसपी पर बीजेपी के साथ होने का आरोप लगाते रहे हैं। जिसके बाद अब मायावती ने भी सपा को बीजेपी के साथ बताया है। 

'अखिलेश को माफ नहीं करेंगे अम्बेडकरवादी'
अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए मायावती ने कहा कि उन्हें अम्बेडकरवादी कभी भी माफ नहीं करेंगे। अखिलेश यादव ने सत्ता में रहने के दौरान कई योजनाओं और संस्थानों के नाम बदल दिए। जो कि अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है। इसके लिए कभी भी उन्हें माफ नहीं किया जा सकता है।

RSS चीफ मोहन भागवत पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, दर्शन कर दिया ये खास संदेश

माफिया अतीक अहमद ने जेल में मनाई होली, फोटो वायरल होने के बाद उठे कई सवाल

योगी के विधायक दयाशंकर सिंह को मिलने वाला है बड़ा झटका, पत्नी स्वाति सिंह ने दिखाया 'तेवर'

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh