अंबेडकर का नाम जपने से कुछ नहीं होगा, सरकार को सही मंशा से ईमानदारी दिखानी होगी: मायावती

संविधान दिवस के मौके पर बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को कहा सिर्फ भीमराव अंबेडकर का नाम जपते रहने से कुछ नहीं होगा। कांग्रेस पहले यही काम करती थी, अब वही काम बीजेपी कर रही है। मेरी सलाह है कि सरकार सही मंशा से जन कल्याणकारी कार्यों में ईमानदारी दिखाए।

लखनऊ (Uttar Pradesh). संविधान दिवस के मौके पर बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को कहा सिर्फ भीमराव अंबेडकर का नाम जपते रहने से कुछ नहीं होगा। कांग्रेस पहले यही काम करती थी, अब वही काम बीजेपी कर रही है। मेरी सलाह है कि सरकार सही मंशा से जन कल्याणकारी कार्यों में ईमानदारी दिखाए। 

मायावती ने ट्वीट कर लिखी ये बात
मायावती ने टि्वट कर लिखा, संविधान दिवस पर संविधान शिल्पी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का केवल नाम जपते रहने से काम नहीं चलेगा, क्योंकि यही छल कांग्रेस भी करती रही है। बल्कि केन्द्र व राज्य सरकारों को संविधान की जनहिताय एवं जनकल्याण की सही मंशा के हिसाब से पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से काम करना होगा, यही मेरी सलाह है।

Latest Videos

उन्होंने लिखा, लोकसभा चुनाव के दौरान आकाश आनन्द और अब आनन्द कुमार के नाम पर रोजाना सोशल मीडिया में कई तरह की गलत, तथ्यहीन व भ्रामक बातें प्रचारित की जा रही हैं। इससे बीएसपी के लोग सावधान रहें। पार्टी के नाम पर इन दोनों लोगों की सोशल मीडिया में कोई भी आईडी या अकाउंट नहीं है।

संविधान दिवस पर यूपी में विशेष सत्र का आयोजन 
यूपी सरकार की तरफ से संविधान दिवस पर विधानमंडल का विशेष सत्र आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की शुरूआत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विधानसभा और परिषद के संयुक्त सदन को संबोधित कर किया। राज्यपाल ने कहा है, भारत के संविधान का उद्देश्य नागरिकों की स्वतंत्रता व गरिमा बनाए रखना है। एक देश एक निशान व एक विधान का उद्देश्य अब पूर्ण हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result