MBA की छात्रा को रास्ते से अगवा कर किया गैंगरेप, चेहरे पर रॉड से किया गया वार

Published : Feb 15, 2020, 10:06 AM ISTUpdated : Feb 15, 2020, 12:38 PM IST
MBA की छात्रा को रास्ते से अगवा कर किया गैंगरेप, चेहरे पर रॉड से किया गया वार

सार

यूपी के बुलंदशहर में एमबीए की छात्रा को किडनैप कर उसके साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हापुड़ में पीड़िता के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा को गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हालांकि, पुलिस ने किडनै​पिंग और गैंगरेप की बात से इनकार किया है।

मेरठ (Uttar Pradesh). यूपी के बुलंदशहर में एमबीए की छात्रा को किडनैप कर उसके साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हापुड़ में पीड़िता के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा को गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हालांकि, पुलिस ने किडनै​पिंग और गैंगरेप की बात से इनकार किया है।

क्या है पूरा मामला
गढ़ मुक्तेश्वर की रहने वाली पीड़िता मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एमबीए की छात्रा है। जानकारी के मुताबिक, 13 फरवरी को वो मेरठ से अपने घर लौट रही थी। रास्ते में बस खराब होने के बाद लिफ्ट देने के बहाने कुछ छात्रों ने उसे अगवा कर लिया। इसके बाद बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र में ले जाकर छात्रा से गैंगरेप किया। यही नहीं विरोध करने पर छात्रा की जमकर पिटाई की। 

सर्विलांस की पता चली छात्रा की लोकेशन
वहीं, देर शाम जब बेटी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से छात्रा की लोकेशन पता लगाई। छात्रा बुलंदशहर में स्याना थाना क्षेत्र में एक गांव के पास बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां गंभीर हालत होने पर उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। 

पुलिस का क्या है कहना
मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा, आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। जांच में यह पता चला है कि पीड़ित लड़की अपने साथ पढ़ने वाले लड़के साथ अपनी मर्जी से गई थी। दोनों बालिग हैं। बाइक से गिरने के बाद वह घायल हो गई। मेडिकल रिपोर्ट में रेप किए जाने की पुष्टी नहीं हुई है। यह अपहरण या गैंगरेप का मामला नहीं है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नकली कफ सिरप के बाद अब नकली दवाओं की फैक्ट्री, गाजियाबाद में बड़ा खुलासा
बरेली: फेरों से पहले दूल्हे ने मांगे 20 लाख और कार, दुल्हन ने रोते हुए सुनाई आपबीती