
अमरोहा (Uttar Pradesh) । डिडौली स्थित सैंतली गांव में महिला और उसके दो मासूम बच्चों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि दो बच्चों के शव डबलबेड के बॉक्स में मिले, जबकि बच्चों की मां का निर्वस्त्र शव उसी बेड पर पड़ा मिला। वहीं, पुलिस हत्या और आत्महत्या को लेकर उलझी हुई है। मौके पर पहुंचे आईजी रमित कुमार शर्मा ने मृतका के बाहर चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सत्यता जानने की कोशिश की।
कमरे में जाते ही पुलिस अवाक
साइमा, बेटी नजमुल हुदा, बेटे हैदर अली और पति मोहम्मद आसिफ के साथ रहती थी। एक दिन पहले तीनों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को देखने के बाद अवाक रह गई, दोनों बच्चों के शव डबलबेड के बॉक्स में मिले। साइमा का निर्वस्त्र शव कमरे में डबलबेड पर मिला। टूटी चूड़ियां बरामदे में मिली हैं। साइमा के दाहिने हाथ की उंगलियां में टायलेट लगा था।
हत्या, आत्महत्या को लेकर उलझी पुलिस
पुलिस हत्या और आत्महत्या को लेकर उलझी हुई है, क्योंकि अगर साइमा ने आत्महत्या की तो होंठ पर चोट और गले पर कटे के निशान कैसे आए। पुलिस इन सब सवालों के जवाब में तलाशने में लगी है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आईजी ने बंद कमरे में की पूछताछ
एक दिन पहले आईजी रमित कुमार शर्मा भी गांव सैंतली पहुंचे। जहां उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयन किया। इसके बाद पति समेत कई लोगों से बंद कमरे में पूछताछ की है।
सत्यता जानने के लिए लगाई चौपाल
आईजी और एसपी डॉ. विपिन ताडा ने मृतका के घर बाहर चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सत्यता जानने की कोशिश की। हत्या की पुष्टि हो सके ऐसे कुछ खास सुराग निकल कर सामने नहीं आए। सभी लोग साइमा को मानसिक रूप से बीमार बताकर आत्महत्या की और इशारा करते रहे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।