16 फरवरी को वाराणसी से महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, 3 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी ट्रेन

Published : Feb 14, 2020, 07:57 PM ISTUpdated : Feb 14, 2020, 08:22 PM IST
16 फरवरी को वाराणसी से महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, 3 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी ट्रेन

सार

पीएम नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान पीएम करीब 30 से ज्यादा प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन वो वीडियो लिंक के द्वारा आईआरसीटीसी की महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

वाराणसी (Uttar Pradesh). पीएम नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान पीएम करीब 30 से ज्यादा प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन वो वीडियो लिंक के द्वारा आईआरसीटीसी की महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे। इसके अलावा पीएम काशी वासियों को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 430 बेड का सुपर स्पेशिएलिटी सरकारी अस्पताल की सौगात भी देंगे।

इन रूट से होकर गुजरेगी महाकाल एक्सप्रेस
काशी महाकाल एक्सप्रेस आईआरसीटीसी की तीसरी कॉर्पोरेट ट्रेन है। ये 3 तीर्थ केंद्रों वाराणसी, उज्जैन और ओंकारेश्वर को जोड़ेगी। यह ट्रेन वाराणसी और इंदौर के बीच चलेगी। यह सुपरफास्ट वातानुकूलित ट्रेन होगी। यह तीन ज्योतिर्लिंग - ओंकारेश्वर (इंदौर के पास), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) के अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्र इंदौर से जोड़ेगी। ट्रेन हफ्ते में तीन बार वाराणसी और इंदौर के बीच सफर तय करेगी। हफ्ते में दो दिन मंगलवार व गुरुवार को वाराणसी से चलकर लखनऊ, कानपुर, बीना, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचेगी। रविवार को यह वाराणसी से चलकर प्रयागराज, कानपुर, बीना, संत हिरदारामनगर, उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचेगी।

महाकाल तीसरी कॉर्पोरेट ट्रेन
बता दें, महाकाल से पहले आईआरसीटीसी के द्वारा चलाई जाने वाली लखनऊ-नई दिल्ली तेजस और अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस कॉर्पोरेट ट्रेन हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी