कोचिंग से आ रही नाबालिग छात्रा को बेहोशी का इंजेक्शन देकर मेडिकल शॉप संचालक ने किया रेप, गिरफ्तार

Published : Dec 08, 2021, 08:23 AM IST
कोचिंग से आ रही नाबालिग छात्रा को बेहोशी का इंजेक्शन देकर मेडिकल शॉप संचालक ने किया रेप, गिरफ्तार

सार

बरेली के कांकर टोला में मेडिकल शॉप के अंदर किशोरी से रेप किया गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मेडिकल शॉप के शटर का लॉक तोड़कर किशोरी को बाहर निकाला। पुलिस ने मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। होश में आने पर पीड़िता ने बताया कि उसे इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया था।  

बरेली: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के अलग अलग जिलों से रेप (rape) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार (UP Government) की ओर से किए जा रहे महिला सुरक्षा ( Women's safety in UP) के दावों पर एक बड़ा सवाल खड़ा होने लगा है। ताजा मामला यूपी के बरेली जिले से आया, जहां एक नाबालिग बच्ची के साथ मेडिकल शॉप के भीतर रेप की घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि, सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मेडिकल शॉप (medical shop) के शटर का लॉक तोड़कर बच्ची  को बाहर निकाला। वहीं, पुलिस ने मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

कोचिंग से वापस आ रही थी बच्ची, आरोपी ने पास बुलाकर लगा दिया बेहोशी का इंजेक्शन
पूरा मामला यूपी के बरेली स्थित बारादरी थाना क्षेत्र का है। जहां रहने वाले बच्ची के पिता ने बताया कि मंगलवार दोपहर लगभग सवा तीन बजे उनकी 13 वर्षीय बच्ची कोचिंग से वापस आ रही थी। उसी दौरान कांकर टोला में सकलैन नगर में एक मेडिकल संचालक ने उनकी बेटी को आवाज देकर बुलाया। बच्ची जब मेडिकल संचालक के पास पहुंची तो आरोपी ने उसके हाथ में इंजेक्शन लगा दिया, जिससे वह बेहोश होने लगी। इसके बाद आरोपी ने मेडिकल शॉप का शटर गिराकर उनकी बेटी के साथ दुराचार किया।

सूचना पर पहुंचे परिजन और पुलिस ने बचाई बच्ची की जान
मिली जानकारी के अनुसार, वहां मौजूद लोगों ने शटर खोलने का प्रयास किया और इसकी जानकारी किशोरी के पिता और मां को दी। वे दोनों तुरंत मेडिकल शॉप पर पहुंचे। सूचना पर बारादरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जबरन लॉक तोड़कर शटर खोला गया। अंदर मेडिकल शॉप में किशोरी बेहोश पड़ी थी। बारादरी पुलिस ने वहीं पास में खड़े आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, होश में आने पर पीड़िता ने बताया कि उसे इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया था। 

पुलिस ने FIR दर्ज करने के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस की पूछताछ में आरोपी के भाई ने बताया कि उसके पिता इकराम राजस्थान के अलवर में ईएमओ हैं। उनकी डिग्री के आधार पर ही आरोपी मेडिकल चला रहा था। उसने यह भी बताया कि आरोपी की उम्र 16 साल है। आरोपी के छोटे भाई को भी पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। वहीं, पीड़ित परिवार का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी बालिग है। पीड़िता के पिता की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है। बारादरी थाने में पीड़ित किशोरी ने पुलिस से न्याय की मांग की।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अगर 14 जनवरी की प्लानिंग की है तो रुकिए! मकर संक्रांति की छुट्टी अब बदल गई
अलीगढ़वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी! ट्रैफिक जाम अब बीते दिनों की बात?