मेरठ: प्रसव के बाद मां ने 82 हजार में बेच दिया 3 दिन का बच्चा, वार्ड में मौजूद महिलाओं के कारण यूं खुला राज

यूपी के जिले मेरठ में प्रसव के पहले की एक मां ने अपने बच्चे का सौदा कर दिया। इन सबमें में उसका साथ उनकी बहन ने दिया था लेकिन वार्ड में मौजूद अन्य महिलाओं की वजह से पूरा राज खुल गया। इसके अलावा तीन दिन के बच्चों को देकर परिजन का कहना है कि गरीबी की वजह से पालने में असमर्थ है।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल शहर के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में तीन दिन के नवजात की सौदेबाजी हो गई और असली माता-पिता ने 82 हजार रुपए में बच्चे को बैंक कर्मचारी को बेच दिया। बच्चे के माता-पिता का कहना है कि गरीबी के चलते उसको पालने में असमर्थता जताई है। उनका कहना है कि उन्होंने गाजियाबाद के मोदीनगर के परिवार को बच्चा दिया है और यह परिवार मौजूदा वक्त में शहर के माधवपुरम में रहता है।

महिला के पहले से है तीन बेटे और एक बेटी
जानकारी के अनुसार शहर के मेडिकल थाने के शेरगढ़ी की रहने वाली दीपा 35 साल की हैं। उनके तीन बेटे और 12 साल की बेटी है। महिला दीपा का पति राजेश मकानों में पीओपी का काम करता है। बीते नौ दिसंबर को दीपा ने मेडिकल अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। उसके बाद सोमवार की रीत दस बच्चे उसके पास बच्चा नहीं था तो वार्ड में भर्ती दूसरी महिलाओं व तीमारदारों ने उससे बच्चे के पारे में पूछा तो दीपा चुप रही। इसके बाद पूरे वार्ड में बच्चा चोरी को लेकर शोर शुरू हो गया।

Latest Videos

एक लाख में तय हुआ था नवजात का सौदा
दीपा का कहना है कि उसने माधवपुरम में रहने वाले बैंककर्मी निसंतान दंपती के साथ बच्चे का सौदा प्रसव से पहले ही कर दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति को पकड़कर उनके पास से 82 हजार रुपए बरामद कर लिए है। दीपा ने यह भी बताया कि बहन उमा इस पूरे सौदे की मीडिएटर थी। उसने ही बैंककर्मी को बच्चे की जानकारी दी थी। दीपा का मायका माधवपुरम में हैं वहीं उसकी बहन उमा रहती है। उमा ने ही यह पूरा सौदा कराया। बच्चा एक लाख में देना तय हुआ इसमें 82 हजार रुपए दीपा ने रखे और 18 हजार रुपए मीडिएटर उमा को मिले थे।

कोई संतान नहीं होने पर कर्मचारी ने किया था सौदा
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने माधवपुरम में रहने वाले बैंक कर्मचारी के घर से नवजात बच्चे को भी बरामद कर लिया है। कर्मचारी का कहना है कि उनके कोई संतान नहीं है, इसी वजह से उन्होंने बच्चे का सौदा तय कर दिया। दीपा का पति राजेश बच्चे के सौदा का पैसा मिलते ही शराब पीने चला गया। फिर जब वह अस्पताल वापस आया तो गार्ड को गाली देकर हंगामा करने लगा। गार्ड ने ही पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस उमा और उसके पति को भी उठाकर थाने ले आई। 

मामले की जा रही है अच्छी तरह से जांच
इस पूरे प्रकरण को लेकर एसपी सिटी पीयूष कुमार का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में देर रात बच्चे को बेचने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दंपत्ति से पूछताछ की है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा बताया जा रहा है कि बच्चे के असली माता-पिता ने नवजात को गाजियाबाद, मोदीनगर निवासी दंपति को बेचा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

यूपी में निकाय चुनाव की अधिसूचना पर लगी रोक, जानिए क्यों राज्य सरकार ने मांगा समय

कानपुर पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर भड़के परिजन, बोले- पीट पीटकर की हत्या, SP ने लिया बड़ा एक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar