यूपी के मेरठ में चरस खरीदने आए युवक और उसके दोस्त ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। जिसमें दुकानदार व उनकी पत्नी लक्ष्मी समेत तीन लोगों को गोली लग गई। गोलियों की आवाज सुनते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के निवासी युवक और उसके कुछ साथी ने दुकानदार व उसकी पत्नी समेत तीन लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि चरस देने से दुकानदार ने मना कर दिया था। गोलियों की आवाज सुनते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इतना ही घटनास्थल पर एकत्रित भीड़ ने एक आरोपी युवक को पकड़कर जमकर धुनाई भी की, जिसमें वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
चरस नहीं देने पर दोनों के बीच हुई कहासुनी
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के गंगानगर के कसेरू बक्सर का है। यहां चरस खरीदने आए गढ़ निवासी शिवम तोमर और उसके दोस्त ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। दुकानदार व उनकी पत्नी समेत तीन लोगों को गोली लग गई। आसपास के लोगों ने घेराबंदी कर शिवम को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। इतना ही नहीं लोगों ने शिवम की जमकर धुनाई भी की। पुलिस के अनुसार आरोपी शिवम तोमर गंगानगर में अपने नाना के पास रहता है। वह अपने दोस्त के साथ कसेरू बक्सर स्थित गुर्जर चौक के पास टेंपो चालक सोनू के पास घर गया और उनसे चरस मांगने लगा। इसके बाद सोनू ने उसको खरी-खोटी सुना दी। दोनों के बीच इसी बात को लेकर दोनों के बीच हो गई। वहीं आसपास के लोगों ने मामला शांत कर दिया।
पांच मिनट बाद आकर युवक ने गोलियों से किया हमला
आरोपी युवक शिवम तोमर अपने साथी के साथ वहां से चला गया और पांच मिनट बाद फिर अपने साथी के साथ स्कूटी से वहां पहुंच गया। इस समय सोनू पड़ोसी ओंकार की परचून की दुकान के बाहर खड़े हुए थे। आरोप है कि शिवम और उसके साथी ने सोनू पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। जिसमें से एक गोली सोनू के हाथ लग गई। तो वहीं दूसरी ओर दुकानदार ओंकार के पैर और उनकी पत्नी की जांघ में गोली लग गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सोनू को भीड़ से छीनकर थाने ले गई। गोली लगने की वजह से तीन लोग समेत शिवम को भी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। इंस्पेक्टर गंगानगर राजपाल सिंह का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश में दबिश जारी है। साथ ही आरोपी से पूछताछ के बाद गोली चलाने का कारण स्पष्ट होगा।
नोएडा में लोगों ने लगाए 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर, जानिए पलायन के पीछे के खौफ की क्या है असल वजह