मेरठ में हमलावरों ने महिला के सिर पर गोली मारकर की हत्या, घर में आहट न होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

यूपी के मेरठ जिले में हमलावरों ने महिला के सिर पर अज्ञात व्यक्तियों ने सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी। इसकी जानकारी पड़ोसियों ने घर में आहट न होने पर पुलिस को दी। सूचना के बाद पुहंची पुलिस ने मकान के किराए पर रहने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मेरठ: उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई बड़े प्रयास कर रही तो वहीं दूसरी ओर अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे। दिनदहाड़े घुसकर लोगों की हत्या कर रहे है। राज्य के बीते दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए है, जब हत्यारों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या को अंजाम दिया है। इसी कड़ी में मेरठ जिले में मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने एक महिला को गोली मारकर हत्या कर दी। इस बारे में किसी को भी सूचना नहीं थी। घर में आहट न होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

सात साल की बेटी मां के शव से थी लिपटी
शहर में मंगलवार को अज्ञात हमलावर ने 35 वर्षीय महिला की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पड़ोसी जब पहली बार मकान के भीतर घुसे तो उन्होंने देखा कि महिला का शव पड़ा था और उसकी सात साल की बेटी मां के शव से लिपटी हुई थी। पुलिस अधीक्षक (नगर) विनीत भटनागर ने मंगलवार को बताया कि लिसाड़ीगेट क्षेत्र के श्यामनगर की रहने वाली सायमा (35) की किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। उन्होंने आगे बताया कि मंगलवार सुबह जब घर से कोई आहट नहीं आयी तो पड़ोसी घर के भीतर गए और देखा कि सायमा की मौत हो चुकी है। साथ ही उसकी सात साल की बेटी लायबा उसकी गोद में सो रही थी। इतना ही नहीं उसका शव चादर से ढका हुआ था। 

Latest Videos

साल 2014 में मृतका की हुई थी शादी
पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि सायमा की शादी 2014 में सदीक नगर निवासी शहजाद के साथ हुई थी। आगे बताया कि करीब दो साल पहले उनका तलाक हो गया था। वह श्यामनगर में एक दो मंजिला मकान में किराये पर रहती थी। भटनागर के अनुसार, पहली नजर में ऐसा लगता है कि किसी परिचित ने ही सायमा की हत्या की होगी। उन्होंने बताया कि मकान में किराये पर रहने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

अग्निपथ योजना के विरोध में सेना के उम्मीदवारों को उकसा रहे थे राजनीतिक दल, कांग्रेस-सपा कनेक्‍शन आया सामने

'अग्निपथ' योजना के विरोध में अलीगढ़ में भड़की थी हिंसा, पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर'

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए