मेरठ: धू-धूकर जलती रही कार, जांच संबंधी कागजात भी थे गाड़ी में मौजूद, महिला अफसर को है इस बात का शक

यूपी के जिले मेरठ में महिला अधिकारी की कार करीब 20 मिनट तक धू-धूकर जलती रही। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि कार में ग्राम प्रधानों की जांच संबंधी कागजात भी रखे थे।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में महिला अधिकारी की कार में अचानक से आग लग गई। शनिवार की देर शाम धू-धूकर कार जलती रही। इस वारदात की सूचना के बाद पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी ग्राम प्रधानों की जांच कर वापस अपने घर लौट रही थी और उसमें जांच संबंधी कागजात भी मौजूद थे। इस वजह से पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

जांच के दौरान अधिकारी के साथ सचिव भी थे मौजूद
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र में महिला अफसर की गाड़ी में अचानक आग लगी थी। दरअसल नौचंदी क्षेत्र के शास्त्रीनगर की अंशु त्यागी शहर मंडल के छह जिलों की लोकपाल है। वह शनिवार को अलग-अलग गांवों के प्रधानों की जांच करने गई थी। इस दौरान उनके साथ सचिव भी मौजूद थे लेकिन देर शाम सचिव अपने घर जाने के लिए रास्ते में ही उतर गए। उसके बाद जब महिला अधिकारी अपनी कार से मेरठ के कमिश्नर आवास चौराहे के पास पहुंची तो अचानक गाड़ी में आग लग गई। इस हादसे के बाद महिला अधिकारी ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान तो बचा ली।

Latest Videos

करीब 20 मिनट तक जलती रही अधिकारी की कार
महिला अधिकारी की गाड़ी करीब 20 मिनट तक जलती रही और बाद में दमकल विभाग की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस मामले को लेकर अधिकारी का पुलिस से कहना है कि इसकी जांच होनी चाहिए। उनको संदेह है कि किसी ने साजिश कर आग लगाई गई है और इसी वजह से आग लगी है। पुलिस ने इस प्रकरण को लेकर जांच की बात कही है। वहीं महिला अधिकारी ने गाड़ी में रखे कागजातों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है क्योंकि उनका कहना है कि वह गोपनीय मामला है।

वाराणसी में घर से दुर्गा पूजा देखने के लिए निकले युवक की हत्या, मृतक के भाई ने दोस्त को लेकर बोली ऐसी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun