
मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में महिला अधिकारी की कार में अचानक से आग लग गई। शनिवार की देर शाम धू-धूकर कार जलती रही। इस वारदात की सूचना के बाद पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी ग्राम प्रधानों की जांच कर वापस अपने घर लौट रही थी और उसमें जांच संबंधी कागजात भी मौजूद थे। इस वजह से पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई है।
जांच के दौरान अधिकारी के साथ सचिव भी थे मौजूद
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र में महिला अफसर की गाड़ी में अचानक आग लगी थी। दरअसल नौचंदी क्षेत्र के शास्त्रीनगर की अंशु त्यागी शहर मंडल के छह जिलों की लोकपाल है। वह शनिवार को अलग-अलग गांवों के प्रधानों की जांच करने गई थी। इस दौरान उनके साथ सचिव भी मौजूद थे लेकिन देर शाम सचिव अपने घर जाने के लिए रास्ते में ही उतर गए। उसके बाद जब महिला अधिकारी अपनी कार से मेरठ के कमिश्नर आवास चौराहे के पास पहुंची तो अचानक गाड़ी में आग लग गई। इस हादसे के बाद महिला अधिकारी ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान तो बचा ली।
करीब 20 मिनट तक जलती रही अधिकारी की कार
महिला अधिकारी की गाड़ी करीब 20 मिनट तक जलती रही और बाद में दमकल विभाग की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस मामले को लेकर अधिकारी का पुलिस से कहना है कि इसकी जांच होनी चाहिए। उनको संदेह है कि किसी ने साजिश कर आग लगाई गई है और इसी वजह से आग लगी है। पुलिस ने इस प्रकरण को लेकर जांच की बात कही है। वहीं महिला अधिकारी ने गाड़ी में रखे कागजातों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है क्योंकि उनका कहना है कि वह गोपनीय मामला है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।