कोरोना संक्रमित 5 साल के बच्चे को वेंटिलेटर पर किया शिफ्ट, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली लैब भेजा गया सैंपल

यूपी के मेरठ में 5 साल के बच्चा कोरोना संक्रमित हो गया है। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अलावा उसके सैंपल को दिल्ली लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेऱठ जिले में एक 5 साल के बच्चे कोरोना संक्रमित हो गया है। बता दें कि मेरठ के न्यूटिमा अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया गया है। बच्चे की हालत इतनी गंभीर है कि उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। साथ ही उसके सैंपल को दिल्ली लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। मेरठ के स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नए सिरे से अलर्ट जारी किया है। 22 दिसंबर को बच्चा अस्पताल में भर्ती हुआ था। बताया जा रहा है कि बच्चा मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है। बच्चे को काफी दिन से न्यूमोनिया की समस्या है।

5 साल के बच्चे को वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट
बच्चे के परिजनों ने बताया कि पहले बच्चे का बिजनौर में ही इलाज कराया गया था। लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित उपाध्याय ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे का हालत काफी गंभीर है। जिस कारण उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चे में सारे लक्षण कोरोना वाले हैं। इसके अलावा RTPCR में बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकला है। साथ ही बच्चे को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि लंबे समय के बाद इतने हाई न्यूमोनिया वाला मरीज आया है। जिसमें कोरोना की भी पुष्टि हुई है। बता दें कि जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट से कोविड वैरिएंट का पता चल सकेगा। 

Latest Videos

फिर से लौट रहा कोरोना का डर
वहीं कोरोना का डर एक बार फिर वापस लौट रहा है। जिसके मद्देनजर यूपी सरकार भी अलर्ट हो गई है। बाते गुरुवार को करीब 8 महीने बाद टीम-9 के साथ सीएम योगी ने हाईलेवल मीटिंग की। मीटिंग के दौरान सीएम योगी ने आदेश देते हुए कहा कि 1 पॉजिटिव केस आने पर उसके कॉन्टैक्ट में आए कम से कम 50 लोगों की जांच की जाए। हर कोविड पॉजिटिव केस की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाए। इसके साथ ही कोविड टेस्टिंग और टीके की प्रिकॉशन डोज बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि सरकार नए वैरिएंट पर नजर रखे हुए है। साथ ही एयरपोर्ट पर सतर्कता भी बढ़ा दी गई है। कोविड प्रभावित देश जापान, यूएस, कोरिया, ब्राजील और चीन से वापस आने वालों की जांच की जा रही है। बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 ने दुनिया भर में एक बार फिर से दहशत फैला दी है।

PCSJ की तैयारी के बहाने सीनियर वकील ने किया रेप, पीड़िता बोली- जज बनाने का सपना दिखाकर इज्जत से किया खिलवाड़

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान