ड्रग्स माफिया तस्लीम का डेढ़ करोड़ का मकान कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज हुआ था मुकदमा

मुजफ्फरनगर के बाद मेरठ में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई। यहां लालकुर्ती पुलिस ने ड्रग तस्कर तस्लीम की डेढ़ करोड़ की आलीशान कोठी की कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत इस कारवाई को अंजाम दिया है। 

Pankaj Kumar | Published : May 4, 2022 9:56 AM IST / Updated: May 04 2022, 03:28 PM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता में वापसी होने के बाद से लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। ऐसी ही एक बार फिर मेरठ में कार्रवाई हुई है। यहां ड्रग्स माफिया तस्लीम का डेढ़ करोड़ रुपए कीमत का घर पुलिस ने जब्त कर लिया है। ड्रग्स माफिया तस्लीम का यह मकान लालकुर्ती को पुलिस ने कब्जे में लिया है।

चरस और ड्रग्स बेचकर तस्लीम में लिसाड़ी गेट के शानदार कॉलोनी में आलीशान घर बनाया था। लालकुर्ती पुलिस में ड्रग्स माफिया तस्लीम पर गैंगस्टर 14-ए के तहत कार्रवाई करने के लिए पहले ही मुकदमा दर्ज किया था।

Latest Videos

पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया
शहर के लालकुर्ती इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत ही पुलिस फोर्स ने लिसाड़ी गेट में जाकर ड्रग्स माफिया तस्लीम के घर को कुर्क किया है। उसका इस इलाके में आलीशान मकान बना हुआ है। आलीशान मकान को कुर्क करने के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ लग गई जिसके बाद पुलिस ने वहां से सभी लोगों को खदेड़ दिया।

50 से अधिक मुकदमे हैं दर्ज
जानकारी के मुताबिक स्मैक कारोबारी हाजी तस्लीम का आलीशान बंगला पुलिस ने कुर्क कर लिया है। जिले के मोहल्ला मछेरान महताब में रहने वाला ड्रग्स माफिया हाजी तस्लीम पर 50 से अधिक मुकदमे भी अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। बुधवार की सुबह तीनों थानों की पुलिस, इंस्पेक्टर और भारी संख्या में आरएएफ हाजी तस्लीम के बंद पड़े मकान पर पहुंची और ताला तोड़कर आलीशान बंगले को कुर्क कर लिया। शहर के लिसाड़ी गेट के शानदार गार्डन में ड्रग्स माफिया तस्लीम ने करीब एक करोड़ का अवैध मकान बनाया हुआ था। 

बंगले पर जड़ा हुआ था ताला
ड्रग्स माफिया तस्लीम का यह मकान पूरी तरह से अवैध है। पिछले कई दिनों से पुलिस संपत्ति की जांच कर रही थी साथ ही माफिया पर बराबर नजर बनाए हुए थी। जिसके बाद बुधवार की सुबह बड़ा एक्शन लिया। एएसपी ब्रहमपुरी विवेक, एएसपी चंद्रकांत मीणा, इंस्पेक्टर संजीव कुमार शर्मा,  इंस्पेक्टर लालकुर्ती अतर सिंह, और इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेंट और आरएएफ मिलकर तस्लीम के बंगले पर पहुंची। इस बंगले पर करीब डेढ़ साल से ताला जड़ा हुआ था।

अन्य जनपदों में भी माफिया की संपत्ति
माफिया तस्लीम के घर पहुंचकर पुलिस ने ताला तोड़ा और घर के अंदर चेकिंग करने के लिए चली गई। इसी तरह से जनपदों में माफिया ने अवैध संपत्ति बना रखी है। पुलिस का कहना है कि अब उन सभी जिलों में भी जांच करके संपत्ति का ब्यौरा निकाला जा रहा है। मेरठ में अभी भी अन्य संपत्ति की जांच की जा रही है। दामाद के नाम पर भी माफिया ने अवैध संपत्ति बनाई हुई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

करीबियों ने मिलकर कर दी ट्रेवेल एजेंसी संचालिका की हत्या, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

अधजले शव के पास सबूत मिटाने पहुंचे बदमाश,पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुए गिरफ्तार

भारतीय सेना के बेड़े में शामिल होगा 'विभ्रम' जानिए कैसे इसे आइआइटी कानपुर ने बनाया है खास

Share this article
click me!

Latest Videos

सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले