हस्तिनापुर के पांडव टीले में 2 माह से जारी खुदाई हुई बंद, मिले कई अवशेषों को किया जाएगा संरक्षित

Published : Apr 11, 2022, 03:45 PM IST
हस्तिनापुर के पांडव टीले में 2 माह से जारी खुदाई हुई बंद, मिले कई अवशेषों को किया जाएगा संरक्षित

सार

मेरठ के हस्तिनापुर में पांडल टीले में शुरू हुआ उत्खन्न कार्य दो माह के बाद बंद हो गया है. इस दौरान कई अवशेष प्राप्त हुए हैं। इन सभी अवशेषों को संरक्षित किया जाएगा। कई अहम चीजें खुदाई के दौरान सामने आई हैं।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित हस्तिनापुर के पांडव टीले पर 1952 के बाद एक बार फिर से शुरू हुआ उत्खनन कार्य फिलहाल बंद हो गया है। अधीक्षण पुरात्तविद डॉ. डीबी गणनायक के अनुसार फिलहाल दो माह के बाद खुदाई कार्य को बंद किया जा रहा है। हालांकि बहुत ही जल्द उत्खनन के क्षेत्र को पर्यटकों के लिए डेवलेप किया जाएगा।

जल्द ही आम लोगों के लिए खोली जाएगी साइट
बताया गया कि खुदाई के दौरान जो भी कुछ प्राप्त हुआ है उसे संरक्षित किया जाएगा। इसी के साथ जिस जगह पर उत्खन्न हुआ उस साइट को जल्द ही आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। जिस जगह पर उत्खन्न हुआ है वहां सुरक्षा के मद्देनजर चारों तरफ से ग्रिल लगाई जाएगी। ग्रिल लगाने का कार्य पूर्ण होने के साथ ही इस स्थल को आम लोगों के लिए खोला जाएगा। 

10 मीटर की गहराई तक हुआ उत्खन्न
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. डीबी गड़नायक के ही निर्देशन में पांडव टीला पर दो जगहों पर उत्खन्न का कार्य हुआ। इस दौरान कई अवशेष प्राप्त हुए। तकरीबन 10 मीटर गहराई तक हुए उत्खन्न में चित्रित मृदभांड ही नहीं मध्यकाल की संस्कृति का भी जमाव पाया गया। छह स्तरों में मिट्टी के गोलाकार आकृति से लेकर पक्के निर्माण भी प्राप्त किए गए। वहीं बताया गया कि मिट्टी के जो घर मिले वह तकरीबन साढ़े तीन हजार साल पुराने प्रतीत होते हैं। वहीं पक्के निर्माण का लगभग ढाई हजार वर्ष से मध्यवर्ती काल तक के होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

मंदिर होने से नहीं किया जा सकता इंकार 
उत्खन्न में ब्लॉक से अलंकृत स्तंभ, पिलर से लगने वाला सजावटी हिस्सा, एक कुंड में भारी मात्रा में हड्डियों की प्राप्ति हुई है। कहा जा रहा है कि यह स्थान पौराणिक संस्कृतियों का केंद्र रहा होगा। हालांकि यहां मंदिर होने से भी इंकार नहीं किया जा रहा है। आसपास की गतिविधियों को देखकर बताया जा सकता है कि यहां धार्मिक अनुष्ठान आदि होते रहे होंगे। 

प्राचीन मंदिर होने की भी संभावनाएं
खुदाई में जो स्तंभ निकला है वह 10वीं से 11वीं शताब्दी के बीच का माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यहां प्राचीन समय में मंदिर होने की भी संभावना है। इसी संभावना को देखते हुए पुरातत्व विभाग की टीम अन्य तथ्यों को खोजने के भी भरसक प्रयासों में लगी हुई है। 

अखिलेश को लग सकता है बड़ा झटका, शिवपाल के बाद आजम खान कह सकते हैं अलविदा

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा से एनआईए की टीम ने की पूछताछ, बढ़ सकती है देशद्रोह की धारा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!