13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

Published : Apr 14, 2022, 02:49 PM IST
13  साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

सार

मेरठ में 13 साल पुरानी लव मैरिज का दर्दनाक अंत सामने आया है। यहां कंकरखेड़ा थाना अंतर्गत क्षेत्र में शराब के पैसे को लेकर विवाद सामने आया था। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मेरठ: तकरीबन 13 साल पुरानी लव मैरिज का खूनी अंत सामने आया है। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवलोकपुर कॉलोनी में दंपत्ति के बीच शराब के पैसे को लेकर विवाद सामने आया था। जिसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि पत्नी ने पति को थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ खाने के बाद आग बबूला पति ने महिला के सिर पर वार कर दिया और गला रेतकर उसकी हत्या भी कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति खून से लथपथ चाकू लेकर थाने पहुंचा और सरेंडर किया। मृतका सरकारी स्कूल में अध्यापिका थी जबकि उसका पति बेरोजगार था।

पैसे देने से मना करने पर हुआ विवाद 
जानकारी के अनुसार आरोपी देवेंद्र वर्मा अपनी पत्नी प्रतिमा के साथ शिवलोकपुरी कॉलोनी में रहता है। गुरुवार को वह पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। जब पत्नी ने पैसे देने से मना किया तो विवाद सामने आया। इस बीच प्रतिमा ने देवेंद्र को थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ से नाराज देवेंद्र ने हथौड़े से पत्नी पर हमला कर दिया इसके बाद गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद देवेंद्र चाकू लेकर थाने पहुंचा और पुलिस के सामने गुनाह कबूल किया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फॉरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। 

डिप्रेशन का शिकार था देवेंद्र 
प्रतिमा और देवेंद्र ने 13 साल पहले लव मैरिज की थी। हालांकइ इतने सालों तक साथ निभाने के बाद इस प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत सामने आया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि देवेंद्र बेरोजगार था और इसी वजह से डिप्रेशन में आकर वह शराब का आदि हो गया था। 

गुटखा व्यापारी छापेमारी: नकदी और जेवर देख सन्न हुए अधिकारी , बेड और गद्दों के नीचे से मिले नोटों के बंडल

जौनपुर जिला अस्पताल में 4 मरीजों की मौत के बाद हड़कंप, जानिए ऑक्सीजन बंद होने की अफवाह पर क्या बोले जिम्मेदार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सांस लेना भी हुआ मुश्किल! पूर्वी यूपी में ठंड, कोहरा और AQI का डबल अटैक
UP AI & Health Innovation Conference में बोले एक्सपर्ट- 'फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को सशक्त बनाए तभी सफल होगा AI'