लव ट्रायंगल में हत्या: बीच सड़क पर छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर मारे चाकू, पुलिस को CCTV से मिला अहम सुराग

यूपी के मेरठ में प्रेम-प्रसंग के चलते दिनदहाड़े बीच बाजार में एक छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। वहीं वारदात की सूचना मिलने पर CCSU के छात्रों ने बड़ीं संख्या में मौके पर पहुंच कर हंगामा करना शुरू कर दिया।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बता दें कि एक छात्र की दिनदहाड़े बीच बाजार में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे का कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है। वहीं मरने वाले छात्र का नाम कार्तिक है। घटना की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में छात्रों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। वहीं हंगामे की सूचना मिलने पर एसपी सिटी सहित भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई। जिसके बाद नाराज छात्रों को शांत किए जाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि यह घटना मेडिकल थाना क्षेत्र के सोमदत्त बिहार BDS स्कूल के पास की है। मृतक छात्र कार्तिक भड़ाना फफूंडा गांव का निवासी था। कार्तिक पिता संजय भड़ाना पेशे से किसान हैं।

छात्रों ने किया जमकर हंगामा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्तिक का परिवार कुछ समय से मेरठ के शास्त्रीनगर में रह रहा है। वहीं कार्तिक कॉलेज की पढ़ाई कर रहा था। बताया गया कि बीते बुधवार की शाम को कार्तिक कहीं जा रहा था। इसी दौरान दूसरे छात्रों के गुट ने मौके पर पहुंच कर कार्तिक के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। वहीं तरूण नामक युवक ने कार्तिक को दौड़ाकर उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के छात्रों में इस वारदात से काफी नाराजगी है। जिसके बाद मौके पर बड़ीं संख्या में छात्रों ने पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

Latest Videos

पुलिस कर रही मामले की पड़ताल
CCSU के छात्रों ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक कार्तिक की किसी लड़की से दोस्ती थी। जिस कारण दोनों पक्षों में विवाद हुआ। बता दें कि सीसीटीवी खंगाल कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने एक छात्र को शक के आधार पर हिरासत में लिया है। एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि एक रिश्तेदार की सगाई में जाने के लिए कार्तिक भड़ाना अपने दोस्तों के साथ निकला था। इसके बाद ये लोग जाग्रति बिहार के BDS स्कूल के पास अपने एक अन्य दोस्त को पिक करने के लिए गए थे। वहीं पर पहले से मौजूद लड़कों से कहासुनी के बाद मौके पर मारपीट होने लगी। इसी दौरान चाकू से हमला कर कार्तिक की हत्या कर दी गई।

पहले भी हो चुका है विवाद
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई। नाराज लोगों ने पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए युवक को छुड़ाने का प्रयास कर उस पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हालांकि पुलिस ने किसी तरह युवक को जीप में बैठाया और फिर उसे मेडिकल थाने ले गई। मौके पर मौजूद छात्रों ने बताया कि पहले भी कार्तिक और तरुण के बीच विवाद हुआ था। हालांकि तब मामला शांत हो गया था। लेकिन बुधवार को झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ा कि तरुण ने कार्तिक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

दो छात्र गुटों में खूनी संघर्ष: मेरठ एसएसपी आवास के पास चली ताबड़तोड़ गोलियां, देखें Photos

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
2700cr. का है PM आवास, अंदर 200 करोड़ के झूमर और...Sanjay Singh का चौंकाने वाला दावा
महाकुंभ 2025: अरैल के महेश योगी आश्रम से लाइव, हैरान करने वाली हैं यहां की कई बातें
Live Report: 45 करोड़ की भीड़, 1 लाख से ज्यादा बैरिकेडिंग, महाकुंभ 2025 को लेकर की गई खास तैयारी