मेरठ: सास व सौतेली बेटी की हत्या की गुत्थी सुलझी,आरोपी ने इस वजह से दोस्तों के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम

यूपी के जिले मेरठ में पुलिस ने डबल मर्डर की गुत्थी को सुलझा दिया है। पुलिस ने मर्डर के मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही लूटा गया लाखों रुपए का नकदी व सोने के जेवर को भी आरोपियों के पास से बरामद किया है।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ के नौचंदी थानाक्षेत्र में हुए डबल मर्डर मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। 60 वर्षीय महिला और उसकी 12 साल की नातिन को उसके ही दामाद ने मौत के घाट उतारा था। डबल मर्डर का खुलासा करते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि घर में रखी ज्वेलरी और लाखों रुपए नकद लूटने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया था। लूटी गई चालीस लाख रुपए की नकदी और 50 लाख के जेवर भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मर्डर में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसएसपी ने यह भी बताया कि सौतेले पिता और पड़ोसी ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया और चारों आरोपी अवैध ड्रग्स बेचने के भी आरोपी हैं।

मृतका के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की थी जांच
दरअसल शहर के थाना नौचन्दी पुलिस, क्राइम ब्रान्च, सर्विलांस व स्वॉट टीम ने मिलकर शास्त्रीनगर मेरठ में लूट सहित दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। वादी नवीन कुमार ने थाना नौचन्दी में तहरीर दी थी कि अज्ञात लोगों ने उनकी माता कौशल (60) व भांजी तमन्ना (12) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही घर से नकदी और जेवराद लूटकर ले गए थे। इस सम्बन्ध में नौचन्दी पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मैनुअल इंटेलिजेंस बयान व पूछताछ भौतिक व घटनास्थल साक्ष्यों को संकलित कर साक्ष्यों के आधार पर हत्या की घटना का खुलासा करते हुए उक्त घटना को अंजाम देने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Latest Videos

शादी के दौरान स्नेहा ने इस बात को सबसे छुपाया
साल 2018 में ईशु नाम के आरोपी ने स्नेहा से शादी की थी और यह स्नेहा की दूसरी शादी थी क्योंकि उसके पहले पति की मृत्यु हो गई थी। स्नेहा के पहले पति से उसे एक बेटी है मगर शादी के दौरान स्नेहा ने ईशू और उसके परिवार को यह बात नहीं बताई। आरोपी ईशु का आरोप है कि परिवार वालों व रिश्तेदारों को आज तक इस बात की जानकारी नहीं है कि स्नेहा की पहले पति से भी कोई संतान है। उसकी बेटी तमन्ना उर्फ कुट्टू अपनी नानी के पास शास्त्रीनगर में ही रहती थी। उसके पहले पति के हिस्से की संपत्ति भी स्नेहा के पिता ने तमन्ना के नाम करा दी थी और अपने मरने से कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने मकान व पैसे तमन्ना के नाम करा दिए थे। पिता की मौत के बाद से ही तमन्ना बचपन से ही अपने नाना-नानी के साथ रह रही थी, जिसके कारण उसका लगाव भी उनसे ही ज्यादा था।

एक-एक लाख रुपए देने का किया था वादा
आरोपी ने बताया कि उसकी एक आठ महीने की बेटी है लेकिन स्नेहा का ध्यान हमेशा अपने पहली बेटी तमन्ना पर ही रहता था और अपनी छोटी बच्ची पर कम ध्यान देती थी। उसे यह बात अंदर की अंदर खराब लग रही थी। उसने ससुर के मरने के बाद अपने दोस्त रिंकू, विशान्त और दीपक के साथ मिलकर तमन्ना और सास कौशल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसका मानना था कि तमन्ना और सास कौशल के मरने से उसके हिस्से की संपत्ति मिल जाएगी और पत्नी का ध्यान उधर से हटकर अपने परिवार व बच्ची पर आ जाएगा। इसके लिए उसने अपने दोस्तों को एक-एक लाख रुपए देने का वादा भी किया था। बीती सात अगस्त को आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

अयोध्या: जमीन से जुड़े विभागों पर शासन ने तरेरी आंखे, जल्द ही बड़े स्तर पर अवैध कॉलोनियों को साफ करने की तैयारी

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts