बापू का रोल निभाने के लिए मुस्लिम लड़की ने किया बड़ा काम, परिजनों ने भी दिया बच्ची का साथ

Published : Aug 14, 2022, 08:16 AM ISTUpdated : Aug 16, 2022, 11:25 PM IST
बापू का रोल निभाने के लिए मुस्लिम लड़की ने किया बड़ा काम, परिजनों ने भी दिया बच्ची का साथ

सार

यूपी के जिले मेरठ में एक मुस्लिम लड़की की देशभक्ति को लेकर हर कोई तारीफ कर रहा है। बापू का रोल निभाने के लिए बच्ची ने अपने सिर के बाल मुंडवा लिए थे। उसके इस फैसले में परिजनों ने पूरा साथ दिया।

मेरठ: देशभर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देशभक्ति की छवि हर कोने में देखने को मिल रही है। आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे है। वहीं यूपी के मेरठ जिले में देशभक्ति का निराला जज्बा देखने को मिला है। शहर की एक मुस्लिम बच्ची ने गांधी के रोल के लिए अपने सिर के बाल ही मुंडवा लिए। हैरान करने वाली बात यही है कि कोई लड़का करता तो चर्चा का विषय नहीं बनता पर लड़की द्वारा ऐसा करने पर लोग एक-दूसरे से सवाल पूछने लगे। इसी बात को लेकर जब रम्शा से पूछा गया तो उसका यह जवाब सुनकर हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।

देशभक्ति की भावना लड़की के रोम-रोम में 
बाल मुंडवाने वाले सवाल पर रश्मा ने कहा कि देशभक्ति उसके रोम-रोम में है और यह तो कुछ भी नहीं है। उसने कहा कि गांधी जी उसके रोल मॉडल हैं। डीएम दीपक मीणा ने भी बच्ची की तारीफ करते हुए कहा कि देशभक्ति का ये जज़्बा तो कमाल का है। उन्होंने कहा कि बच्ची को स्पेशल सर्टिफिकेट जिला प्रशासन की तरफ से दिया जाएगा। दरअसल शहर के आरजी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रैली निकालते हुए अमृत महोत्सव में लोगों से शामिल होने की अपील की। इस दौरान कुछ छात्राओं ने खुद को स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में तैयार किया हुआ था।

बापू के अलावा बोस और लक्ष्मीबाई का रूप भी किया धरण 
रैली में कुछ बच्चों ने खुद को स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में खुद को तैयार किया हुआ था। इनमें कुछ महात्मा गांधी बनी तो कुछ सुभाष चंद्र बोस और रानी लक्ष्मीबाई। शहर में छात्राओं ने आजादी के अमृत महोत्सव पर जो रैली निकाली उसमें कक्षा- 6 में पढ़ने वाली रम्शा लोगों की आंखों का तारा बन गई क्योंकि उसने गांधी का रूप को धारण करने के लिए सिर्फ उसने अपने बाल मुंडवा दिए। उसने यह भी कहा कि बापू का रूप रखने के लिए रम्शा ने अपने सिर के बाल मुंडवा लिए। उसने कहा कि बापू ने तो देश के लिए अपनी जान दे दी, मैंने तो सिर्फ अपने बाल कटवाए हैं।

लड़की के पिता ने बेटी के फैसले में जताई सहमति
रम्शा कहती है कि जब मुझे बापू का रोल निभाने को मिला तो मैंने अपने परिवार से बाल मुंडवाने के लिए पूछा तो पिता ने भी अनुमति दे दी। उनका भी कहना है कि बापू देश के लिए कुर्बान हो सकते हैं तो उनके लिए बाल मुंडवाने में क्या दिक्कत है। बापू को रोल निभाने के लिए जब मिला तो वे बहुत खुश हैं। रम्शा ने बताया कि उसके पिता चांद मोहम्मद सैलून में काम करते हैं। यह बात रम्शा की विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म और मीडिया में रम्शा की यह बेबाक बात जोरो से वायरल हो रही। लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे। इसमें सिर्फ रम्शा ही आकर्षण का केंद्र नहीं थी बल्कि झांसी की रानी बनी थी आसिया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस उर्मिश बनी थी। 

सहारनपुर में पकड़े गए आंतकी के बाद अयोध्या में बढ़ी सुरक्षा, पुलिस की संदिग्धों पर है पैनी नजर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए