याकूब के घर पर गैर जमानती वारंट हुआ चस्पा, दिल्ली में लोकेशन मिलने के बाद और भी सक्रिय हुई टीमें

पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ कानूनी एक्शन और भी तेज हो गया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी करवा लिया है। वहीं इस बीच कुछ लोगों की लोकेशन दिल्ली में मिली है, जिसके बाद  पुलिस ने तफ्तीश को और भी तेज कर दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2022 6:59 AM IST

मेरठ: पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। याकूब और उसके परिवार के फरार होने के बाद किठौर पुलिस ने अदालत से गैर जमानती वारंट जारी करवा लिया है। इन चारों ही सदस्यों के खिलाफ जारी वारंट को कोतवाली स्थित सराय बहलीम वाले घर पर चस्पा भी कर दिया गया है। वहीं पुलिस इस बीच इन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश भी दे रही है। हालांकि कोई भी सुराग अभी तक नहीं मिल सका है। पुलिस का कहना है कि यदि चारों आरोपितों की गिरफ्तारी में वह नाकाम रहती है तो कुर्की की कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। 

दिल्ली में मिली लोकेशन 
याकूब कुरैशी और इमरान की लोकेशन पुलिस को दिल्ली में मिली है। पुलिस लगातार फिरोज और शमजिता की लोकेशन की तलाश में लगी हुई है। इन सभी आरोपितों ने अपने मोबाइल बंद कर रखे हैं। यह सब व्हाट्सऐप काल के जरिए ही एक दूसरे से बात कर रहे हैं। पुलिस व्हाट्सऐप कॉल की आईपी एड्रेस के जरिए लोकेशन निकलवा रही है। इसके जरिए फिरोज उर्फ भूरा और शमजिता के पास तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। 

Latest Videos

कई अन्य नाम भी आ रहे सामने 
मामले को लेकर एसएशपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि याकूब कुरैशी और उनके परिवार पर कानून दायरे में रहकर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने उनके लिए कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी करवा लिया है। जिन अन्य आरोपितों के नाम प्रकाश में आए हैं उनकी धरपकड़ भी पुलिस के द्वारा की जाएगी। 

आपको बता दें कि हाजी याकूब कुरैशी की तलाश लगातार जारी है। वहीं उनके परिजनों के खिलाफ भी छानबीन पुलिस की ओऱ से की जा रही है। इसी बीच एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है। 

नोएडा के ट्विन टावर में टेस्ट ब्लास्ट को लेकर तैयारी पूरी, साइरन बजने के बाद घरों में कैद हो जाएंगे लोग

सनक, पत्नी की तलाश और तलाकशुदा पर रौब जमाने के लिए राहिल बना था रॉ एजेंट, बड़बोलेपन ने करवाया गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर