मेरठ: विवाद रोकने पहुंची पुलिस पर लोगों ने किया जानलेवा हमला, कई सिपाही गंभीर रूप से हुए घायल, केस दर्ज

यूपी के मेरठ में झगड़े की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में कई सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ शुरूकर दी है। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के फलवदा में झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। इस मारपीट में कई सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस मामले पर पांच नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाख केस दर्ज कराया गया है। वहीं सरूरपुर में बदमाशों ने ब्लॉक प्रमुख पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एक परिवार बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि अमरोली उर्फ बड़ा गांव के पास कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं। साथ ही पुलिस को यह सूचना भी दी गई थी कि बदमाशों ने कुछ लोगों के साथ मारपीट की है।

कई सिपाही गंभीर रूप से हुए घायल
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने और बीच-बचाव की कोशिश की। इस बीच झगड़ा कर रहे लोगों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। पुलिस पर हमला होता देख मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस पर किए गए हमले में सिपाही सुनील सिर में चोट लगने से घायल हो गया। वहीं कपिल, सचिन, दीपक, प्रवेश आदि सिपाहियों को भी गंभीर चोट आई हैं। इस दौरान पुलिस की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। 

Latest Videos

पुलिस आरोपियों से कर रही मामले की पूछताछ
थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर रात झगड़े की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ मारपीट की गई। उन्होंने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है। वहीं सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा खिवाई स्थित अपने आवास जाते समय ब्लॉक प्रमुख मनोज चौहान पर दो बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और एक बाइक सवार बदमाश को दबोच लिया। जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया। पुलिस आरोपी बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

मेरठ: BDS की छात्रा ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, फिल्मी सीन देख सहम गए लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh