बसपा सरकार में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर पुलिस कस रही शिकंजा, गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी

उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार में याकूब के खिलाफ 1986 में पहला मुकदमा दर्ज बताया गया है। इसके अलावा हत्या के प्रयास समेत कई मुकदमे याकूब के खिलाफ हैं। कुल नौ मुकदमे रिकॉर्ड में मिले हैं। याकूब के बच्चों और पत्नी का भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पूरी लिस्ट बनाने के बाद इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।
 

मेरठ: बसपा सरकार में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर पुलिस का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की फिराक में है। इसके लिए याकूब और उनके परिवार का पूरा आपराधिक रिकॉर्ड निकलवाया जा रहा है।

अवैध रूप से किया जा रहा था मीट का भंडारण
याकूब का खरखौदा के अलीपुर में अलफहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से मीट प्लांट है। इस प्लांट में अवैध रूप से मीट का भंडारण और पैकिंग कराई जा रही थी। बुधवार रात करीब तीन बजे से पुलिस टीम कार्रवाई में लगी और दबिश दी गई। 

बेटों और पत्नी समेत 14 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने हाजी याकूब, उनके दोनों बेटों और पत्नी समेत 14 आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद याकूब और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस-प्रशासन घेराबंदी में लगा है। याकूब कुरैशी के खिलाफ गैंगस्टर की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पुलिस ने याकूब कुरैशी और परिवार के खिलाफ दर्ज तमाम मामलों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

हाजी याकूब के खिलाफ 2017 में आखिरी मुकदमा लिसाड़ी गेट थाने में लिखा गया। इसके अलावा तीन मुकदमे कोतवाली, दो मुकदमे देहली गेट और चार मुकदमे लिसाड़ी गेट में दर्ज हैं। इनमें से कुछ में याकूब दोष मुक्त हो चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट भी पुलिस अधिकारियों को भेजी गई है।

Latest Videos

गैंगस्टर की कार्रवाई कराई जाएगी
एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने बताया कि याकूब कुरैशी के बेटे इमरान के नाम पर मीट प्लांट बताया गया है। इस मीट प्लांट में अवैध रूप से मीट पैकिंग और सप्लाई किया जा रहा था। याकूब, उसके बेटों और पत्नी समेत कुल 14 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया। गैंगस्टर की कार्रवाई कराई जाएगी, जिसके लिए पुलिस ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

10 को भेजा गया जेल
खरखौदा पुलिस ने हाजी याकूब कुरैशी के मीट प्लांट से जिन 10 लोगों को गिरफ्तार किया, उन्हें शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। कुल 14 के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बरामद मीट का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है। 

नवरात्रि के पहले दिन होती है मां शैलपुत्री की पूजा, सुबह से ही मंदिरों में लगी भारी भीड़

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग