मेरठ: गर्भवती महिला के पेट पर मारी लात, फिर 1 साल की मासूम को पटका, दबंगई का वीडियो देख दंग रह गए लोग

यूपी के मेरठ में गर्भवती महिला के पेट पर लात मारने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पीड़ित के मकान पर कब्जे के इरादे से गर्भवती महिला और उसकी 1 साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से पिटाई की थी।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बीते गुरुवार को एक कबाड़ी ने गर्भवती महिला के घर में घुसकर उसकी और 1 साल की बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी। बता दें कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आरोपी कबाड़ी ने गर्भवती महिला के पेट पर लात मारी। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। वहीं आरोपी ने पास में खेल रही 1 साल की मासूम बच्ची को बेपहमी से उठाकर पटक दिया। वहीं पड़ोसियों ने आरोपी की वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बता दें कि यह मामला ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के भगवतपुरा का है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।

गर्भवती महिला की कराई जा रही मेडिकल जांच
वहीं एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में तहरीर मिली है। साथ ही गर्भवती महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर मामले पर कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि बीते गुरुवार को कबाड़ी अपने बेटों के साथ मिलकर ऋषि की पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करनी शुरूकर दी। इस दौरान आरोपी के घर की अन्य महिलाएं भी मौके पर आ गईं। जिसके बाद आरोपी के पूरे परिवार ने ऋषि, उसकी पत्नी पूनम और बेटी को मारा। वहीं मारपीट के बीच कबाड़ी ने पूनम के पेट पर लात मारी। बताया गया है कि पूनम 4 महीने की गर्भवती है। महिला की हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

कब्जे के इरादे से की मारपीट
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी जमीन कब्जाने का काम करता है। आरोप है कि वह कई गरीबों के मकान पर कब्जा कर चुका है। इसके अलावा वह गरीब लोगों के मकानों को पहले कम पैसों में गिरवी रखता है और फिर दबंगई दिखाकर धीरे से मकान पर कब्जा कर लेता है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी उसके मकान पर भी कब्जा करना चाहता है। इसी इरादे से उसने घर में घुसकर पत्नी और मासूम के साथ मारपीट की। ऋषि ने बताया कि आरोपियों में अशोक उसके बेटे विकास, शैलेंद्र, जोनी, गिरीश, पाटू, लविंद्र शामिल हैं। मारपीट के बाद कबाड़ी के खिलाफ स्थानीय लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह दबंगई दिखाकर गुंडागर्दी करता है।

पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
वहीं मामले का वीडियो वायरल होने और शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर 4 लोगों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने अशोक पुत्र श्याम सिंह सहित अशोक के भाई दिरिश और अशोक के 2 बेटों विकास और शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि अशोक के डर से कोई उसके खिलाफ कुछ नहीं बोलता है। साथ ही पुलिस भी आरोपी के खिलाफ एक्शन नहीं लेती है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

PCSJ की तैयारी के बहाने सीनियर वकील ने किया रेप, पीड़िता बोली- जज बनाने का सपना दिखाकर इज्जत से किया खिलवाड़

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina