मेरठ: दुष्कर्म पीड़िता ने SSP ऑफिस पहुंचकर किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए क्या है पूरा मामला

Published : Sep 26, 2022, 02:43 PM IST
मेरठ: दुष्कर्म पीड़िता ने SSP ऑफिस पहुंचकर किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए क्या है पूरा मामला

सार

यूपी के मेरठ जिले में दुष्कर्म पीड़िता ने एसएसपी आफिस पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने पीड़िता के हाथ से बोतल छीनकर उसे एसएसपी के सामने पेश किया। जहां पर युवती ने रोते हुए उन्हें मामले से अवगत करवाया। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दुष्कर्म पीड़िता अपनी मां के साथ सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच गई। यहां पर उसने आत्मदाह का प्रयास किया। युवती के हाथ में पेट्रोल की बोतल देख एसएसपी ऑफिस में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने पीड़िता के हाथ से किसी तरह बोतल छीनकर उसे एसएसपी के सामने पेश किया। इस दौरान पीड़िता ने रोते हुए अधिकारियों को अपनी आपबीती सुनाई। इस घटना के बाद कुछ देर तक वहां पर अफरातफरी का माहौल रहा।

वारंट जारी होने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को नहीं किया गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार जानी थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने वर्ष 2017 में टीपी नगर थाने में तेजपाल व उसके बेटे संजू पर दुष्कर्म, पोस्को एक्ट, छेड़छाड़ समेत मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इस दौरान पीड़िता नाबालिग थी। युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपी संजू और उसके पिता अभी भी फरार चल रहे हैं। इस बारे में पीड़िता ने कई बार पुलिस को जानकारी दी और अधिकारियों से भी मामले की शिकायत की। लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। 

SSP ने दिए जांच के आदेश
पीड़िता ने एसएसपी को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि बीती 7 सितंबर को वह अपने खेत पर काम कर रही थी। इस दौरान आरोपी संजू खेत पर पहुंच गया और उसने युवती को घेरकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं मामले पर समझौता नहीं करने पर उसे अगवा करने और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने बताया कि उसका गांव में रहना मुश्किल हो गया है। आरोपी के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। वहीं थाने जाने पर पुलिसकर्मी पीड़िता के साथ अभद्रता करते हैं। घटना की जानकारी होने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संबंधित सर्किल प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मेरठ में माता-पिता के सामने शादीशुदा महिला को किडनैप कर ले गए कार सवार, इस एंगल से जांच में जुटी पुलिस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!