मेरठ: निकाह का झांसा देकर किया दुष्कर्म, फिर कराया गर्भपात, ससुराल वालों ने बंधक बनाकर किया ऐसा हाल

Published : Oct 14, 2022, 03:12 PM IST
मेरठ: निकाह का झांसा देकर किया दुष्कर्म, फिर कराया गर्भपात, ससुराल वालों ने बंधक बनाकर किया ऐसा हाल

सार

यूपी के मेरठ में युवक ने शादी का झांसा देकर 19 साल की युवती के साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसका गर्भपात करवा दिया। जेल जाने के डर से आरोपी ने पीड़िता से शादी कर ली। लेकिन अब उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा है। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक एक युवक ने 19 साल की लड़की दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसके प्रेमी ने जबरन गर्भपात करवा दिया। जब पीड़िता के परिवार ने जब पुलिस से मामले की शिकायत करने की बात की तो आरोपी युवक ने युवती से शादी कर ली। अब पीड़िता का ससुराल में भी शोषण किया जा रहा है। पीड़िता ने बताया कि ससुराल वालों ने उसे 14 दिनों तक बंधक बनाकर रखा था। उसका कहना है कि देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता ने बीते शुक्रवार को अपनी मां के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की है। 

शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा दुष्कर्म
पीड़िता की मां ने बताया कि मेरठ के मवाना कस्बे के मोहल्ला वह अपने बच्चों के साथ रहती थी। महिला का पति बाहर रह कर नौकरी करता है। वहीं महिला की ननद का लड़का रिजवान अक्सर उसके घर आया-जाया करता था। इस दौरान आरोपी शादी का झांसा देकर 19 साल की बेटी से दुष्कर्म करता रहा। जब पीड़िता उसपर शादी का दबाव बनाती तो वह हर-बार उसे बहला-फुसलाकर एक दो महीने का समय मांग लेता। जब रिजवान ने पीड़िता का जबरन गर्भपात करवाया तो युवती ने अपनी मां को पूरी बात बताई। जिसके बाद पीड़िता के परिवार ने युवक पर शादी का दबाव बनाया।

जेल जाने के डर से कर ली शादी
पीड़िता की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि जेल जाने के डर से उसने 1 अक्टूबर 2022 को उनकी बेटी से निकाह कर लिया। शादी के दो दिन बाद ससुराल में पति, जेठ, देवर और अन्य लोगों ने जबरन बंधक बनाकर पीटा और गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। पीड़िता को इस तरह से टॉर्चर किया गया कि वह बुरी तरह से बीमार पड़ गई। वहीं पीड़िता ने अपने देवर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके देवर ने चाकू के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया है। विरोध करने पर उससे कहा गया कि ससुराल में यही सब झेलना पड़ेगा। 

पीड़िता ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
इसके बाद जब पीड़िता ने रिजवान से देवर की शिकायत की तो पति और ससुराल वालों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। ससुराल वाले उसे धमकी देते हुए बोले कि पहले तो जेल करवा रही थी। अब ससुराल में ये सब तो झेलना ही पड़ेगा। एसएसपी से शिकायत के दौरान पीड़िता ने ससुराल वालों और पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं एसपी देहात केशव कुमार ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मवाना इंस्पेक्टर को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मेरठ: मौलाना फर्राटेदार अंग्रेजी के साथ बच्चों को संस्कृत में सुनाते है श्लोक, नाम के आगे लगाते है चतुर्वेदी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर