चार साल बाद खुला प्रोफेसर के चरित्र का राज, नंबर बढ़ाने के लिए छात्रों के साथ करता था घिनौनी हरकत

Published : May 11, 2022, 04:33 PM IST
चार साल बाद खुला प्रोफेसर के चरित्र का राज, नंबर बढ़ाने के लिए छात्रों के साथ करता था घिनौनी हरकत

सार

मेरठ में कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने आरोप लगाया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर जबरन हॉस्टल में छात्रों के कमरे में घुस आते थे। यौन संबंध के मना करने पर छात्रों को आंतरिक परीक्षा में अंक कम करने की धमकी दी जाती थी।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ के मोदीपुरम स्थित विश्वविद्यालय से शर्मनाक हरकत सामने आई है। जिससे एक बार फिर गुरू और छात्र के रिश्ते पर दाग लग गया है। दरअसल शहर के मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के कुछ छात्रों ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सभी छात्रों का कहना है कि आंतरिक परीक्षा में अंक बढ़ाने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर ने यह मांग रखी। प्रोफेसर ने अंक को बढ़ाने के लिए करीब 60 छात्रों के साथ यौन शौषण किया है। पिछले चार साल में 60 से ज्यादा छात्रों के साथ ऐसा हो चुका है।

करियर को बर्बाद करने की मिल रही धमकी
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के कुछ छात्रों ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले चार साल में 60 से ज्यादा छात्रों के साथ ऐसा हुआ है। इतना ही नहीं आवाज उठाने वाले छात्रों के करियर को बर्बाद करने की लगातार धमकी दी जा रही है। इसी वजह से छात्रों ने आज विश्वविद्यालय के गेट पर धरना देने की चेतावनी दी है। जिसे लेकर कुछ छात्रों ने कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मुलाकात भी की।

प्रोफेसर को निलंबित करने की हो रही मांग
छात्रों ने असिस्टेंट प्रोफेसर पर वार्डन का भी एडिशनल चार्ज है। वह जबरन हॉस्टल में छात्रों के कमरे में घुसकर छात्रों पर अप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव बनाते थे। विरोध करने पर आंतरिक परीक्षा में अंक कम करने की धमकी दी जाती थी। एक छात्र ने इस उत्पीड़न का खुलासा किया है, इसी वजह से अन्य छात्र एकजुट हो गए। इसी वजह से असिस्टेंट प्रोफेसर को निलंबित करने और उनपर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। छात्रों ने कार्रवाई होने तक बुधवार यानी आज से कृषि विवि के गेट पर चेतावनी दी। 

आरोपों से अन्य शिक्षक भी हुए है हैरान
वहीं कृषि विश्वविद्यालय डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि कुछ छात्र आए थे। उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर पर यौन शोषण के आरोप लगाए है लेकिन शिकायत नहीं दी है। छात्रों के द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर है। छात्र लिखित में शिकायत करते है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। छात्रों द्वारा प्रोफेसर पर लगाए आरोपों के बाद छात्रों की ओर से लगाए गए आरोपों से छात्र भी हैरान हैं। 

खिलाड़ियों के सुझाव पर हरिकेश ट्रेनिंग के लिए गया था अमेरिका, इन कारणों की वजह से आज जेल में हैं बंद

आगरा: परीक्षा से पहले ही आउट हो गए दो प्रश्नपत्र, बड़े आराम से कॉलेज के बाहर हल करते पकड़े गए छात्र

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त
योगी सरकार का सोलर बूम: 1038 MW क्षमता और 300654 इंस्टॉलेशन से ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम