चार साल बाद खुला प्रोफेसर के चरित्र का राज, नंबर बढ़ाने के लिए छात्रों के साथ करता था घिनौनी हरकत

मेरठ में कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने आरोप लगाया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर जबरन हॉस्टल में छात्रों के कमरे में घुस आते थे। यौन संबंध के मना करने पर छात्रों को आंतरिक परीक्षा में अंक कम करने की धमकी दी जाती थी।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ के मोदीपुरम स्थित विश्वविद्यालय से शर्मनाक हरकत सामने आई है। जिससे एक बार फिर गुरू और छात्र के रिश्ते पर दाग लग गया है। दरअसल शहर के मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के कुछ छात्रों ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सभी छात्रों का कहना है कि आंतरिक परीक्षा में अंक बढ़ाने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर ने यह मांग रखी। प्रोफेसर ने अंक को बढ़ाने के लिए करीब 60 छात्रों के साथ यौन शौषण किया है। पिछले चार साल में 60 से ज्यादा छात्रों के साथ ऐसा हो चुका है।

करियर को बर्बाद करने की मिल रही धमकी
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के कुछ छात्रों ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले चार साल में 60 से ज्यादा छात्रों के साथ ऐसा हुआ है। इतना ही नहीं आवाज उठाने वाले छात्रों के करियर को बर्बाद करने की लगातार धमकी दी जा रही है। इसी वजह से छात्रों ने आज विश्वविद्यालय के गेट पर धरना देने की चेतावनी दी है। जिसे लेकर कुछ छात्रों ने कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मुलाकात भी की।

Latest Videos

प्रोफेसर को निलंबित करने की हो रही मांग
छात्रों ने असिस्टेंट प्रोफेसर पर वार्डन का भी एडिशनल चार्ज है। वह जबरन हॉस्टल में छात्रों के कमरे में घुसकर छात्रों पर अप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव बनाते थे। विरोध करने पर आंतरिक परीक्षा में अंक कम करने की धमकी दी जाती थी। एक छात्र ने इस उत्पीड़न का खुलासा किया है, इसी वजह से अन्य छात्र एकजुट हो गए। इसी वजह से असिस्टेंट प्रोफेसर को निलंबित करने और उनपर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। छात्रों ने कार्रवाई होने तक बुधवार यानी आज से कृषि विवि के गेट पर चेतावनी दी। 

आरोपों से अन्य शिक्षक भी हुए है हैरान
वहीं कृषि विश्वविद्यालय डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि कुछ छात्र आए थे। उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर पर यौन शोषण के आरोप लगाए है लेकिन शिकायत नहीं दी है। छात्रों के द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर है। छात्र लिखित में शिकायत करते है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। छात्रों द्वारा प्रोफेसर पर लगाए आरोपों के बाद छात्रों की ओर से लगाए गए आरोपों से छात्र भी हैरान हैं। 

खिलाड़ियों के सुझाव पर हरिकेश ट्रेनिंग के लिए गया था अमेरिका, इन कारणों की वजह से आज जेल में हैं बंद

आगरा: परीक्षा से पहले ही आउट हो गए दो प्रश्नपत्र, बड़े आराम से कॉलेज के बाहर हल करते पकड़े गए छात्र

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts