कब्रिस्तान में लाश का पैर बाहर निकला देख हैरान रह गया चौकीदार, लव ट्रायंगल में युवक को यूं लगा दिया ठिकाने

Published : Nov 12, 2022, 06:57 PM ISTUpdated : Nov 13, 2022, 10:30 AM IST
कब्रिस्तान में लाश का पैर बाहर निकला देख हैरान रह गया चौकीदार, लव ट्रायंगल में युवक को यूं लगा दिया ठिकाने

सार

यूपी के जिले मेरठ में लव ट्रायंगल में एक युवक की हत्या आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर कर दी है। इसके बाद उसका शव कब्रिस्तान में दफना दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दो युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में लव ट्रायंगल में 20 साल के युवक की हत्या का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं लड़के का शव आरोपियों ने कब्रिस्तान में दफना दिया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब शनिवार को चौकीदार वहां से गुजरा और उसको बदबू आई। साथ ही उसने कब्रिस्तान में एक लाश का पैर बाहर निकला देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घरवालों से पूछताछ और जांच के बाद पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीसरे की तलाश जारी है।

खेतों में जा रहा चौकीदार को आई बदबू
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के जानी थाना क्षेत्र का है। इस इलाके के अंतर्गत मुस्तकीम गांव में बने श्मशान के पास से चौकीदार अपने खेतों पर जा रहा था। इसी दौरान उसको बदबू आई तो उसने श्मशान में जाकर देखा। उसको वहां पर दो पैर जमीन से कुछ बाहर दिखाई दिए। यह देखते ही चौकीदार के होश उड़ गए और तुरंत ग्रामीणों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। श्मशान में शव के दबे होने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। चारों ओर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। मृतक के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

दोस्तों के साथ मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि आकाश की मित्रता गांव की एक लड़की से थी। पड़ताल के बाद ये बात सामने आई कि उक्त लड़की की एक अन्य युवक सचिन से नजदीकी थी। सचिन ने अपने अन्य दो दोस्तों इशू और इस्माइल के साथ मिलकर आकाश को मौत के घाट उतार दिया। एसपी देहात ने बताया कि आकाश के शव को पूठरी गांव के श्मशान में दफना दिया। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी इशू और इस्माइल को लेकर पूछताछ कर रही है। इसी पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने आकाश की हत्या करना कबूल किया है।

दो युवकों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया अपना गुनाह  
केशव कुमार ने यह भी बताया कि सचिन ने अपने अन्य दो दोस्तों इशू और इस्माइल के साथ मिलकर आकाश को मौत के घाट उतार दिया। आगे कहते है कि इसके बाद हत्यारों ने आकाश का शव पूठरी गांव के श्मशान में दफना दिया। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी इशू और इस्माइल को लेकर पूछताछ कर रही है। इसी पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने आकाश की हत्या करना स्वीकार कर लिया है। तीसरे युवक की तलाश जारी है। हालांकि पुलिस ने अभी यह नहीं बताया है कि हत्या कब, कहां और कैसे की गई है। वहीं पुलिस का कहना यह भी है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के पीछे की वजह का पता चलेगा। एसपी ने यह भी कहा है कि पूछताछ के बाद हत्या का खुलासा होगा और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने मैनपुरी उपचुनाव में ठोंकी ताल, सैफई से रौली यादव को बनाया अधिकार सेना का उम्मीदवार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Prayagraj Weather Today: गुरुवार को कैसा रहेगा प्रयागराज का मौसम? ठंड, कोहरा या धूप, पढ़ें रिपोर्ट
Lucknow Weather Today: लखनऊ का मौसम 15 जनवरी को कैसा रहेगा? दिन में मिलेगी राहत या बढ़ेगी ठंड