कब्रिस्तान में लाश का पैर बाहर निकला देख हैरान रह गया चौकीदार, लव ट्रायंगल में युवक को यूं लगा दिया ठिकाने

यूपी के जिले मेरठ में लव ट्रायंगल में एक युवक की हत्या आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर कर दी है। इसके बाद उसका शव कब्रिस्तान में दफना दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दो युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में लव ट्रायंगल में 20 साल के युवक की हत्या का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं लड़के का शव आरोपियों ने कब्रिस्तान में दफना दिया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब शनिवार को चौकीदार वहां से गुजरा और उसको बदबू आई। साथ ही उसने कब्रिस्तान में एक लाश का पैर बाहर निकला देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घरवालों से पूछताछ और जांच के बाद पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीसरे की तलाश जारी है।

खेतों में जा रहा चौकीदार को आई बदबू
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के जानी थाना क्षेत्र का है। इस इलाके के अंतर्गत मुस्तकीम गांव में बने श्मशान के पास से चौकीदार अपने खेतों पर जा रहा था। इसी दौरान उसको बदबू आई तो उसने श्मशान में जाकर देखा। उसको वहां पर दो पैर जमीन से कुछ बाहर दिखाई दिए। यह देखते ही चौकीदार के होश उड़ गए और तुरंत ग्रामीणों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। श्मशान में शव के दबे होने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। चारों ओर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। मृतक के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Latest Videos

दोस्तों के साथ मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि आकाश की मित्रता गांव की एक लड़की से थी। पड़ताल के बाद ये बात सामने आई कि उक्त लड़की की एक अन्य युवक सचिन से नजदीकी थी। सचिन ने अपने अन्य दो दोस्तों इशू और इस्माइल के साथ मिलकर आकाश को मौत के घाट उतार दिया। एसपी देहात ने बताया कि आकाश के शव को पूठरी गांव के श्मशान में दफना दिया। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी इशू और इस्माइल को लेकर पूछताछ कर रही है। इसी पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने आकाश की हत्या करना कबूल किया है।

दो युवकों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया अपना गुनाह  
केशव कुमार ने यह भी बताया कि सचिन ने अपने अन्य दो दोस्तों इशू और इस्माइल के साथ मिलकर आकाश को मौत के घाट उतार दिया। आगे कहते है कि इसके बाद हत्यारों ने आकाश का शव पूठरी गांव के श्मशान में दफना दिया। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी इशू और इस्माइल को लेकर पूछताछ कर रही है। इसी पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने आकाश की हत्या करना स्वीकार कर लिया है। तीसरे युवक की तलाश जारी है। हालांकि पुलिस ने अभी यह नहीं बताया है कि हत्या कब, कहां और कैसे की गई है। वहीं पुलिस का कहना यह भी है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के पीछे की वजह का पता चलेगा। एसपी ने यह भी कहा है कि पूछताछ के बाद हत्या का खुलासा होगा और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने मैनपुरी उपचुनाव में ठोंकी ताल, सैफई से रौली यादव को बनाया अधिकार सेना का उम्मीदवार

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा