मेरठ में संगीनों के साए में हो रही फसल की कटाई,जानिए क्या है ग्रामीणों में इस दहशत का कारण

मेरठ में किसानों के बीच तेंदुए को लेकर दहशत बरकरार है। वन विभाग की टीम यहां पूरी तरह से मुस्तैद है। यहां संगीनों के साये में गेहूं और गन्ने की फसल की कटाई का काम किया जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2022 8:39 AM IST / Updated: Apr 06 2022, 02:11 PM IST

मेरठ: किठौर और परीक्षितगढ़ क्षेत्र में किसानों ने इन दिनों तेंदुए की दहशत बरकरार है। वन विभाग की टीम यह इलाके में पूरी तरह से मुस्तैद है। यहां संगीनों के साये में गेहूं और गन्ने की फसल की कटाई का काम हो रहा है। 

भगवानपुर बांगर गांव के जंगल में गन्ने के खेत में मादा तेंदुए का शावक मिला। ग्रामीण उसे उठाकर अपने साथ ही ले गए। हालांकि बाद में डीआर राजेश कुमार के निर्देशन पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची। टीम ने जाकर शावक को रेस्क्यू कर लिया। 

Latest Videos

मां ने नहीं किया शावक को स्वीकार 
शावक को उसकी मां से मिलाने का प्रयास किया जाता रहा। हालांकि उससे इंसानी गंध आने के कारण उसे मां द्वारा नहीं अपनाया गया। 

उसी इलाके में है मादा तेंदुए की मौजूदगी 
मादा तेंदुए की मौजूदगी अभी भी उसी इलाके में बताई जा रही है जिस इलाके से शावक उससे बिछड़ गया था। इसको लेकर वन विभाग की टीम एलर्ट है। डीफओ राजेश कुमार की निर्देश पर वन विभाग ने अपनी तीम टीमों को आसपास के इलाको में तैनात किया है। वहीं इस दौरान खेत में काम करने वाले किसानों को सुरक्षा भी दी जा रही है। 

डीएफओ का इस मामले को लेकर कहना है कि अभी मादा तेंदुए ने उस इलाके को छोड़ा नहीं है। इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उसके साथ एक शावक और भी है। लिहाजा उस इलाके की पूरे तौर से निगरानी की जा रही है। लखनऊ मुख्यालय से जैसा आदेश मिलेगा वैसी ही कार्रवाई आगे की जाएगी। वहीं रेस्क्यू किए गए शावक को मेरठ शिफ्ट किए जाने को लेकर भी आदेश का इंतजार फिलहाल किया जा रहा है। 

शावक ने नहीं लगाया बोतल को मुंह
फिलहाल वन विभाग की टीम शावक की देखरेख में जुटी हुई है। मां से बिछड़ा बच्चा प्राकृतिक जीवन को भूल नहीं पा रहा है। जब टीम की ओर से शावक को दूध पिलाने का प्रयास किया गया तो काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। शावक ने बोतल को मुंह तक नहीं लगाया। 

पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित

सेंट्रल बैंक में 23 दिनों में 7 ग्राहकों के लॉकर से हुई चोरी, जमकर देखने को मिला हंगामा

गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में एटीएस खंगाल रही आरोपी मुर्तजा की कुंडली, एक को हिरासत में लिया

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां