'आई लव यू बोलकर करते हैं छेड़छाड़' टीचर ने बताया क्लास में पढ़ाना और सड़क पर चलना 3 छात्रों ने किया मुश्किल

यूपी के मेरठ में छात्रों के द्वारा शिक्षिका से छेड़छाड़ की जा रही है। मामले को लेकर पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। छात्रों के द्वारा टीचर से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल किया गया है।

मेरठ: स्कूली छात्रों ने एक शिक्षिका को 'आई लव यू' कहकर परेशान किया। परेशान शिक्षिका ने तीन छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि छात्रों ने उसके साथ छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी छात्र उसे काफी समय से परेशान कर रहे हैं। वह कभी क्लास में तो कभी सड़क पर आते-जाते वक्त उसे छेड़ते हैं। अपशब्दों का इस्तेमाल भी उनके द्वारा किया जाता है। घटना किठौर छानाक्षेत्र के इनायतपुर की है।

छेड़छाड़ का वीडियो बनाकर किया गया वायरल
मामले को लेकर पुलिस की ओर से बताया गया कि टीचर की शिकायत के बाद तीनों छात्रों के खिलाफ आईटी एक्ट उल्लंघन और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रों से पूछताछ जारी है और मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी। डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक इंटर कॉलेज राधना स्कूल की शिक्षिका ने आरोप लगाया कि 12वीं के तीन छात्रों के द्वारा उसे लगातार परेशान किया जा रहा है। शिक्षिका ने कई बार छात्रों को रोकने और समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें। उन्होंने बाकायदा छेड़छाड़ करते हुए वीडियो बनाकर भी वायरल कर दिया। शिक्षिका का यह वीडियो बनाने में आरोपी की बहन भी शामिल है।

Latest Videos

पुलिस मुकदमा दर्ज कर पड़ताल में जुटी 
पीड़िता ने शुक्रवार को किठौर थाने जाकर छात्रों की शिकायत की। उसने बताया कि छात्रों की इस हरकत की वजह से वह तनाव में है। छात्रों ने शिक्षिका का सामाजिक, पारिवारिक जीवन पूरी तरह से खराब कर दिया है। पीड़िता ने छात्रों, उसकी बहन के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग पुलिस से की है। पुलिस का कहना है कि शिक्षिका की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल जारी है। शिक्षिका के साथ हुई इस हरकत की लोग जमकर आलोचना भी कर रहे हैं। 

लव जिहाद का शिकार युवती ने बताया दर्द, कहा- 8 साल पहले हुई थी दोस्ती, घरवालों ने भी बनाया हवस का शिकार

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi