मेरठ में बुलडोज़र की तर्ज पर अब इस गाड़ी से ढहाया गया मकान, जानिए क्या है पूरा मामला

Published : Jun 07, 2022, 01:59 PM IST
मेरठ में बुलडोज़र की तर्ज पर अब इस गाड़ी से ढहाया गया मकान, जानिए क्या है पूरा मामला

सार

यूपी के मेरठ में प्रॉपर्टी कब्जाने के लिए बुलडोजर की तर्ज पर ट्रैक्टर से दीवार तोड़ दी गई है। इतना ही नहीं इसको लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ है।

मेरठ:  यूपी के मेरठ में प्रॉपर्टी कब्जाने के लिए बुलडोजर की तर्ज पर ट्रैक्टर से दीवार तोड़ दी गई है। इतना ही नहीं इसको लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ है। इस दौरान फावड़े और डंडों से मारपीट और जानलेवा हमला किया गया है। इसके अलावा फायरिंग का भी आरोप है।

जानिए पूरा मामला
मामला मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र के ग्राम मोड़ खुर्द का है। जहां प्रॉपर्टी कब्जाने को लेकर एक ही खानदान के लोगों में विवाद हो गया। संघर्ष के दौरान जितेंद्र के परिवार ने प्रह्लाद सिंह के परिवार पर हमला कर दिया है। इस दौरान जमकर फायरिंग लाठी-डंडे और तलवारों से हमला किया गया है। हमले में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है।  जिसके बाद उन्हें पीएससी में भर्ती कराया गया है।

ट्रैक्टर से ढहा दी दीवार
वहीं, इसी दौरान हमला करने वाले लोगों ने ट्रैक्टर से प्रॉपर्टी कब्जाने की नियत से एक मकान की दीवार तोड़ डाली है। बुलडोजर की तर्ज पर मकान की दीवार तोड़ने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद अब लोग मेरठ पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा रहे हैं। गांव में पिछले कई दिन से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद बना हुआ था, लेकिन पुलिस ने उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

गोंडा में बाग में सो रहे बाप और बेटे पर चढ़ गया ट्रैक्टर, जानिए फिर क्या हुआ

कानपुर हिंसा: पोस्टर चस्पा होने के बाद खुद ही सरेंडर करने थाने पहुंचा नाबालिग आरोपी, दिखी दहशत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन