मेरठ: पूरी रात दीपक का सिर रखकर लगाया गया जाम, सुबह एसएसपी भी खाली हाथ हुए वापस

मेरठ में ग्रामीणों और परिजनों ने दीपक के कटे हुए सिर को रखकर पूरी रात जाम लगाया। सुबह एसएसपी भी ग्रामीणों को समझाने के लिए पहुंचे लेकिन उन्हें भी बैरंग वापस आना पड़ा। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2022 6:26 AM IST

मेरठ: जनपद में दीपक त्यागी हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस बीच मर्चरी से दीपक का सिर सोमवार की शाम को खजूरी में घर पहुंचा। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ लोगों का आक्रोश देखने को मिला। 

डीप फ्रीज में रखा दीपक का सिर
ग्रामीणों के द्वारा सिर को डीप फ्रीज में रखकर किला रोड पर जाम लगा दिया गया। ग्रामीण सारी रात परीक्षितगढ़ सड़क पर जमे रहे। ग्रामीणों से दिन निकलते ही मंगलवार को वार्ता के लिए एसएसपी रोहित साजवान भी पहुंचे। हालांकि उनके समझाने के बाद भी ग्रामीण अपनी मांगों पर ही अड़े रहे जिसके बाद एसएसपी को वापस लौटना पड़ा। जमा लगा रहे मांगेराम त्यागी, दीपक त्यागी और अन्य की ओर से कहा गया कि राजफाश से परिजन संतुष्ट नहीं है। परिजनों की नाराजगी के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर पुलिस ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया। 

Latest Videos

सड़क किनारे भट्ठी लगा खाने-पीने का हुआ इंतजाम
गौरतलब है कि खजूरी में धीरेंद्र त्यागी उर्फ भगतजी के बेटे अमन उर्फ दीपक को 25 सितंबर  को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपी सिर काटकर भी ले गए थे। 27 सितंबर को बिना सिर के शव बरामद हुआ था। इसके बाद सोमवार की शाम को खजूरी में दीपक का सिर घर पहुंचे। आक्रोशित परिजनों ने जाम लगा दिया। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मुख्य आरोपित को बचाकर हत्याकांड का राजफाश कर रही है। हालांकि ग्रामीणों की नाराजगी के बाद एसडीएम अखिलेश यादव और सीओ पूरम सिरोही पुलिस बल के साथ में मौके पर पहुंचे। जाम खोलने को लेकर भी बातचीत की गई लेकिन ग्रामीण उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात पर अड़े रहें। इस बीच उनके द्वारा खाने-पीने के इंतजाम के लिए सड़क के किनारे पर भट्ठी भी लगा दी गई। पूरी रात ग्रामीण वहीं पर डटे रहे।

सीएम योगी ने विधि विधान से किया कन्या पूजन, चरण धोकर किया टीका, कहा- सभी पर बनी रहे मां की कृपा

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास