मेरठ में महिलाओं ने फूंका देसी शराब का ठेका, जानिए क्यों दिया वारदात को अंजाम

यूपी के जिले मेरठ के फलावदा थानाक्षेत्र के गांव गडीना में महिलाओं ने देसी शराब के सरकारी ठेके पर हंगामा करते हुए आग लगा दी। इसकी वजह से हजारों रुपये की नगदी व लाखों की शराब जलकर नष्ट हो गई। महिलाओं का आरोप है कि शराब पीने से उनके घरों के युवा बिगड़ रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2022 9:28 AM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में महिलाओं ने अपने परिवार के युवाओं को बचाने के लिए एक अनोखा कारनाम ही कर डाला। शहर के एक गांव में कई महिलाओं ने मिलकर देसी शराब के सरकारी ठेके पर हंगामा करते हुए आग के हवाले कर दिया। महिलाओं का आरोप है कि शराब से उनके परिवार के युवा बिगड़ रहे हैं तथा उनपर बुरा असर पड़ रहा है, इसलिए वह गांव में शराब को बिकने नहीं देंगी। शराब के ठेके में महिलाओं के द्वारा लगाई गई आग से हजारों रुपए की नकदी व लाखों की शराब जलकर खाक हो गई।

सेल्समैन के साथ मारपीट करते हुए ठेके से किया था बाहर
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के फलावदा थाना क्षेत्र के गांव गडीना का है। इस गांव से चंदौडी को जाने वाले रास्ते पर सरकारी देसी शराब का ठेका है। इस ठेके पर गांव गडीना का निवासी राजेंद्र सिंह सेल्समैन के पद पर कार्यरत है। उसने बताया कि गांव की महिलाओं ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद उसको ठेके से भगा दिया और ठेके में आग लगा दी। इस वजह से दो हजार रुपए की नगदी और लाखों रुपए कीमत की शराब जलकर खत्म हो गई। सेल्समैन आगे कहता है कि यह देसी शराब का ठेका जितेंद्र शर्मा माछरा के नाम से चल रहा है।

महिलाओं ने शराब को लेकर इस तरह के लगाए गंभीर आरोप
दरअसल महिलाओं का आरोप था कि गांव में शराब की बिक्री से युवा पीढ़ी तथा परिवार के लोग बिगड़ रहे हैं। गांव में किसी भी तरह की शराब बिकने नहीं दी जाएगी। महिलाओं का आरोप था कि परिजनों के शराब पीने से आए दिन मारपीट व झगड़े की घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे पहले भी महिलाओं ने सेल्समैन को गाली गलौज करते हुए ठेका को बंद करने की चेतावनी दी थी। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया लेकिन तब तक ठेके में आग लगने से भारी नुकसान हो चुका था।

ठेके के सेल्समैन ने महिलाओं और पुरुषों को नामजद दी तहरीर
वहीं सेल्समैन राजेंद्र सिंह ने दो दर्जन से अधिक महिला व पुरुषों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। इस पूरे प्रकरण में एसएसआई नरेंद्र कुमार का कहना है कि घटना के संबंध में तहरीर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं के द्वारा इस कारनामे के बाद से गांव में इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। महिलाओं ने जो सोचकर कदम उठाया वह बिल्कुल सही है क्योंकि राज्य में रोजाना शराब के नशे में हत्या को लेकर कई मामले सामने आते रहते है। राज्य में अपराध शराब की वजह से भी कहीं न कहीं बढ़ रहा है

बेटी की हत्या के बाद न्याय के लिए दर-दर भटक रहे बुजुर्ग मां-बाप, घटना के 24 दिन बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

Share this article
click me!