मेरठ: नमाज पढ़ने को लेकर युवक का व्यापारी के बेटे से हुआ झगड़ा, हमलावरों ने पिता को दी खौफनाक सजा

मेरठ में नमाज पढ़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद हमलावरों ने व्यापारी की गर्दन पर धारदार हथियार से हमलाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश में कई टीमें लगाई हैं।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवक ने व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान व्यापारी के बेटे से आरोपित युवक का झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े के चलते उसने व्यापारी पर पहले गोली चलाई और फिर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। घायल को उसके परिजन इलाज के लिए नर्सिंगहोम लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर की है। हमले के बाद आसपास मौजूद लोगों ने आरोपियों का पीछा भी किया। लेकिन आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। 

हमले के बाद मौके से फरार हुए आरोपी
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर गली नंबर चार निवासी निजामुद्दीन अपने घर पर ही किराना की दुकान चलाते थे। मंगलवार की शाम को वह नमाज पढ़कर घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह गली नंबर तीन के पास पहुंचे तो बाइक सवार 3 हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले फायरिंग की। फायरिंग करने पर गोली निजामुद्दीन के सिर पर लगी। जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। उनके गिरने के बाद आरोपियों ने उनकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर मौके से फरार हो गए। इस घटना के दौरान व्यापारी का बेटा भी उनके साथ था।

Latest Videos

नमाज पढ़ने को लेकर हुआ था विवाद
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी विनीत भटनागर, सीओ कोतवाली और कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीओ अरविंद चौरसिया के अनुसार, निजामुद्दीन के बेटे आमिर की उसी क्षेत्र में रहने वाले सलमान से नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हो गया था। उस वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने विवाद को शांत करवा दिया था। जिसके बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए थे। मंगलवार को जब आमिर अपने पिता के साथ मस्जिद से वापस लौट रहा था तभी सलमान और उसके साथियों ने फायरिंग कर उनपर हमला कर दिया। आरोपियों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया उसे देख कर लगता है कि वह हत्या के इरादे से ही आए थे।

पुलिस आरोपियों को कर रही तलाश
फायरिंग की आवाज सुनकर आमिर घर भाग गया। जबकि गोली निजामुद्दीन के सिर पर लग गई और वह सड़क पर गिर पड़े। घर पहुंचकर आमिर ने परिजनों को घटना की सूचना दी तो आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर घायल निजामुद्दीन को हापुड़ रोड स्थित ग्रीन नर्सिंगहोम ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें स्वजन युग नर्सिंगहोम लेकर गए और डॉक्टरों ने वहां भी उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों को समझाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें उनकी तलाश कर रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मेरठ: नाबालिग ने शिक्षक पर लगाया रेप का आरोप, ट्यूशन के बहाने घर बुलाकर दिया घटना को अंजाम
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट