वाहन चेकिंग के बीच बाइक से पहुंचे बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, मुठभेड़ के बाद 10 हजार का ईनामी हुआ गिरफ्तार

 प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध के साथ साथ अपराधियों पर नकेल कसने की प्रक्रिया भी तेज होती हुई नजर आ रही है। इसका एक जीता जागता उदाहरण यूपी के जौनपुर (jaunpur) में देखने को मिला, जहां बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Hemendra Tripathi | Published : May 30, 2022 10:06 AM IST

जौनपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की जीरो टॉलरेंस नीति का असर यूपी पुलिस (UP Police) की कार्यशैली में खास तौर पर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध के साथ साथ अपराधियों पर नकेल कसने की प्रक्रिया भी तेज होती हुई नजर आ रही है। इसका एक जीता जागता उदाहरण यूपी के जौनपुर (jaunpur) में देखने को मिला, जहां बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

मुठभेड़ के बीच 10 हजार का ईनामी हुआ गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, सिंगरामऊ के पास चेकिंग के दौरान बबुरा मोड़ के पास नाकेबंदी की गई। थोड़ी देर बाद दो अलग-अलग बाइक आती दिखाई दी। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों, 10 हजार रुपये का ईनामी मोनू यादव और राजकुमार यादव निवासी डड़वा थाना बदलापुर के पैर में लोगी लगी और वो बाइक से गिर गए। पुलिस ने घेराबंदी कर घायलों और उसके दो साथियों कल्लू उर्फ सतीश यादव निवासी मोलनापुर तथा सौरभ यादव उर्फ वकील निवासी डड़वा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। 

Latest Videos

बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी हुआ घायल
जौनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बबुरा मोड़ पर बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसमें से दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की ओर से चली गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बदमाशों के कब्जे से तमंचा और कारतूस हुआ बरामद
ल   इधर बदमाशों की ओर चली गोली सिपाही विश्वेश द्विवेदी के बांए हाथ में लगी। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से चार तमंचा, 6 कारतूस, दो खोखा, दो बाइक, जिसमें एक चोरी की है, बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि फरार बदमाश शैलेंद्र यादव निवासी सरायगुंजा थाना बदलापुर और योगेश यादव निवासी सुल्तानपुर को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts