प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध के साथ साथ अपराधियों पर नकेल कसने की प्रक्रिया भी तेज होती हुई नजर आ रही है। इसका एक जीता जागता उदाहरण यूपी के जौनपुर (jaunpur) में देखने को मिला, जहां बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
जौनपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की जीरो टॉलरेंस नीति का असर यूपी पुलिस (UP Police) की कार्यशैली में खास तौर पर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध के साथ साथ अपराधियों पर नकेल कसने की प्रक्रिया भी तेज होती हुई नजर आ रही है। इसका एक जीता जागता उदाहरण यूपी के जौनपुर (jaunpur) में देखने को मिला, जहां बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ के बीच 10 हजार का ईनामी हुआ गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, सिंगरामऊ के पास चेकिंग के दौरान बबुरा मोड़ के पास नाकेबंदी की गई। थोड़ी देर बाद दो अलग-अलग बाइक आती दिखाई दी। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों, 10 हजार रुपये का ईनामी मोनू यादव और राजकुमार यादव निवासी डड़वा थाना बदलापुर के पैर में लोगी लगी और वो बाइक से गिर गए। पुलिस ने घेराबंदी कर घायलों और उसके दो साथियों कल्लू उर्फ सतीश यादव निवासी मोलनापुर तथा सौरभ यादव उर्फ वकील निवासी डड़वा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी हुआ घायल
जौनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बबुरा मोड़ पर बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसमें से दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की ओर से चली गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदमाशों के कब्जे से तमंचा और कारतूस हुआ बरामद
ल इधर बदमाशों की ओर चली गोली सिपाही विश्वेश द्विवेदी के बांए हाथ में लगी। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से चार तमंचा, 6 कारतूस, दो खोखा, दो बाइक, जिसमें एक चोरी की है, बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि फरार बदमाश शैलेंद्र यादव निवासी सरायगुंजा थाना बदलापुर और योगेश यादव निवासी सुल्तानपुर को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।