लॉकडाउन में फंसे प्रवासी लौट रहे थे MP, सड़क हादसे में गई पति, पत्नी, बेटी सहित 7 की जान

इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हुई थी। पुलिस सात लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। जहां उपचार के दौरान पांच की मौत हो गई। जबकि मां-बेटी की हालत नाजुक बताई है। फिलहाल दोनों का उपचार किया जा रहा है।
 

मथुरा (Uttar Pradesh) । एक डीसीएम ने टेम्पो को टक्कर मार दी, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया पुलिस के मुताबिक टेम्पो में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के छतरपुर के निवासी हैं, जो लॉकडाउन के कारण मथुरा में फंसे हुए थे। उन्‍हें मौका मिला तो वह अपने घर के लिए निकल पड़े थे, हालांकि टेम्‍पो चालक मथुरा का बताया जा रहा है। यह हादसा मगोर्रा थाना क्षेत्र के गांव उमरी के समीप हुआ। 

इन लोगों की गई जान
रामसखी पत्नी अशोक (36)
लक्ष्मी पत्नी रामरतन (35)
रोशनी पुत्री अशोक (15) 
राजू उर्फ कैलाश पुत्र मोहन लाल (18)
शिवरन उर्फ शिवम पुत्र मनीराम (18
रुचि पुत्री रामरतन (8)
टेंपो चालक मदनमोहन (30) 

Latest Videos

मां बेटी की हालत नाजुक
इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हुई थी, पुलिस सात लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। जहां उपचार के दौरान पांच की मौत हो गई, जबकि लक्ष्मी पत्नी रामरतन (35) उनकी दो साल की बेटी मोहिनी की हालत नाजुक बताई है। फिलहाल दोनों का उपचार किया जा रहा है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी