चित्रकूट में मंत्री जयवीर सिंह के निरीक्षण के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां डॉक्टर मृत मरीज का भी इलाज करते हुए नजर आए। मंत्री जी की आंखों में धूल झोंकने के लिए उन्होंने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।
चित्रकूट: उत्तर प्रदेश सरकार जनता के द्वार अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत चित्रकूट धाम मंडल के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह रविवार को धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचे। यहां उन्होंने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस बीच कई खामियां उजागर हुईं। इस बीच हद तो तब हो गई जब जयवीर सिंह वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल लेने और उन्हें फल बांटने पहुंचे। इस दौरान डॉक्टर एक मृत महिला मरीज का भी इलाज करते हुए नजर आए। इस बीच मंत्री जी की आंखों में धूल झोंकने के लिए उस पर चादर डाल दिया गया।
गलती छुपाने के लिए डाल दी गई चादर
बेड के पास मौजूद महिला मौकि ने बताया कि मरीज की मौत काफी पहले ही हो गई थी। उसको छुपाने के लिए डॉक्टरों ने उस पर चादर डाल दी थी। इस बात से अंजान मंत्री जयवीर सिंह ने महिला से भी एकतरफा हालचाल जाना। इसके बाद मृतक के पास फल रखकर चले गए। उन्हें अंदाजा भी नहीं लग पाया कि मृतक मरीज पर लेटा हुआ है।
जनप्रतिनिधि ने शुरू किया हंगामा
इन सब के बीच खड़ी जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती ने स्वास्थ्य महकमे की संवेदनहीनता को लेकर सवाल खड़े किए और हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह को बताया कि जिसे आप फल देकर आए हैं उसकी पहले ही मौत हो चुकी है। उनकी ये बात सुनकर मंत्री भी हैरान हो गए। हालांकि इस बीच अपनी गलती को छुपाने का एक और प्रयास किया गया और मुर्दे का इलाज भी शुरू कर दिया। लेकिन मुर्दे में जान डालने का गुर कुदरत ने उन्हें नहीं दिया था वरना वह उसकी भी आजमाइश मंत्री के सामने ही कर बैठते।
सीएमएस से मांगा गया स्पष्टीकरण
इस पूरे मामले में अस्पताल प्रभारी सीएमएस से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसी के साथ मामले की जांच करवा तत्काल रिपोर्ट देने को भी कहा गया है।
स्कूल जाने के दौरान हुई मुलाकात के बाद नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला ये राज
खेत गई युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों ने घटना को छिपाने के लिए अपनाया ये तरीका