
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में यूपी सरकार के राज्य मंत्री संजीव कुमार ने मस्जिदों के सर्वे, राज ठाकरे और दक्षिण भारत के लोगों पर बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने सर्वे का जायज़ बताया है। साथ ही कहा है कि दक्षिण भारत के और महाराष्ट्र के लोग यूपी वालों का अपमान करते हैं। यूपी और महाराष्ट्र के लोगों के बीच बहुत पुरानी अदावत है, और उत्तर भारतियों का अपमान महाराष्ट्र के लोग करते रहते है। जिसपर राज्य मंत्री ने दक्षिण भारतियों और महाराष्ट्र के निवासियों पर बड़ा आरोप लगाया है।
यूपी के लोगों का करते हैं अपमान
इसके अलावा राज्यमंत्री ने दक्षिण भारतियों और महाराष्ट्र के निवासियों पर बड़ा आरोप लगाया है। कहा है कि 'दक्षिण भारत और महारष्ट्र के लोग यूपी के लोगों का अपमान करते हैँ। मंत्री ने यह भी कहा कि केवल मस्जिदों से ही लाउड स्पीकर नहीं उतारे जा रहे मदिरों से भी उतारे जा रहे हैं।'
नहीं करना चाहिए सर्वे का विरोध
गौरतलब है कि उन्नाव के आईपीएसआर कॉलेज में टैबलेट वितरण करने पहुंचे समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री संजीव कुमार ने कहा है कि "मस्जिदों के सर्वे से सच्चाई सामने आएगी। सर्वे जायज है। उसको पूरा होना चाहिए। इसके पहले वहां क्या था, ये सर्वे से सामने आ जाएगा। सर्वे का विरोध नहीं करना चाहिए।
विपक्ष पर जमकर बरसे राज्य मंत्री
यूपी सरकार में राज्य मंत्री संजीव कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि "विपक्ष के पास ना क़ोई मुद्दा है और ना योजना। इसलिए वो बौखला गए हैं। भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह द्वारा राज ठाकरे के अयोध्या आने का विरोध किए जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि वह यूपी आएं दर्शन करें, वापस जाए राजनीति ना करें।"
कैबिनेट बैठक में 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर, वरिष्ठ वकील अजय मिश्रा बने नए एडवोकेट जनरल
mahars
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।