गोली लगने से मंत्री के गनर की मौत, सड़क किनारे मिला शव, जांच में ये बातें आ रहीं सामने


मवाना थाना क्षेत्र के खेड़ी मनिहार निवासी आशीष कुमार (28) 2011 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। इस समय सिपाही की शामली स्थित पुलिस लाइन में तैनाती थी। वह यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा का गनर भी था।

Ankur Shukla | Published : Jan 28, 2020 10:51 AM IST / Updated: Jan 28 2020, 06:46 PM IST

मेरठ (Uttar Pradesh) । यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा के गनर आशीष कुमार का शव सड़क के किनारे मिलने से हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में फॉरेंसिक टीम और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या लग रही है, क्योंकि गोली कनपट्टी पर लगी है, लेकिन अभी तक वह हथियार पुलिस के हाथ नहीं लगी, जिससे गनर को गोली लगी है। वहीं, चर्चा है कि आज ही गनर के ससुराल पक्ष से तलाक को लेकर समझौता भी होना था। 

इसलिए आत्महत्या मान रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक फॉरेंसिक टीम की जांच के दौरान कोई भी ऐसा तथ्य नहीं पाया जिससे हत्या की आशंका जताई जा सके। हालांकि अभी तक पुलिस व हथियार बरामद नहीं कर सकी है जिससे सिपाही ने आत्महत्या किया। वहीं, पुलिस का कहना है कि कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही खुलासा हो जाएगा।

Latest Videos

प्राथमिक जांच में यह बात आई सामने
आशीष की शादी दौराला थाना क्षेत्र के भराला निवासी युवती के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी को लेकर दंपती में विवाद चल रहा था। पुलिस के मुताबिक सिपाही का ससुराल पक्ष से तलाक को लेकर समझौता भी होना था। माना जा रहा है कि इसी सदमे में आकर आशीष ने खुद को खत्म करने की योजना बनाई और अकेले ही घर से निकल पड़ा।

2011 में बना था सिपाही
मवाना थाना क्षेत्र के खेड़ी मनिहार निवासी आशीष कुमार (28) 2011 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। इस समय सिपाही की शामली स्थित पुलिस लाइन में तैनाती थी। वह यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा का गनर भी था।

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला