दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मां को 10वीं की छात्रा ने उतारा मौत के घाट, पिता ने बताई सच्चाई

Published : Feb 15, 2020, 03:32 PM IST
दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मां को 10वीं की छात्रा ने उतारा मौत के घाट, पिता ने बताई सच्चाई

सार

यूपी के गाजियाबाद में एक नाबालिग लड़की ने अपने प्यार के लिए मां की हत्या कर दी। महिला दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थी। जिसे उसकी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया।

गाजियाबाद (Uttar Pradesh). यूपी के गाजियाबाद में एक नाबालिग लड़की ने अपने प्यार के लिए मां की हत्या कर दी। महिला दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थी। जिसे उसकी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। 

क्या है पूरा मामला
मृतका शशि मामला शुक्ला दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थीं। ये गाजियाबाद में ब्रिज विहार में डबल स्टोरी मकान में पति और बेटी के साथ रहती थीं। बेटी 10वीं की छात्रा है। शशि के पति गोपाल ठाकुर ने कहा, शुक्रवार को दिन में बेटी को उसके प्रेमी के साथ देखा गया था, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, बेटी ने शुक्रवार देर रात मौका पाकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी।

कड़ाई से पूछताछ करने पर लड़की ने कबूला जुर्म
पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर आरोपी बेटी और उसके प्रेमी जितेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उसने बताया कि मां प्यार की राह में रोड़ा बन रही थी। प्रेमी से मिलने पर रोकती थी। इसलिए उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। पुलिस ने बताया, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन