यूपी के उन्नाव में सड़क हादसे के बाद किशोर की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने घटना के सामने आने के बाद सड़क पर जाम लगा दिया। इस दौरान पहुंची पुलिस ने किसी तरह से उन्हें समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया।
उन्नाव: मांखी थाना क्षेत्र के भुवनेश्वर सरोसी मार्ग पर साइकिल से दुकान जा रहा किशोर हादसे का शिकार हो गया। किशोर को को पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के बाद मौके पर ही किशोर की मौत हो गई। वहीं इस बीच घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दुर्घटना कर भाग रहे चालक को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दौडा कर उसे पकड़ने के साथ ही बंधक बना लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से शव को कब्जे में लेने की कोशिश की। हालांकि इससे नाराज ग्रामीणों ने शव को बीच सड़कर रखकर जाम लगा दिया।
कार्रवाई के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ग्रामीणों ने सड़क को जाम करने के साथ ही जमकर बवाल शुरू कर दिया। मामले की सूचना पर एसडीएम सदर, सीओ सफीपुर आशुतोष, सीओ सोनम सिंह समेत कई थाना की फोर्स मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचने के बाद ग्रामीणों को किसी तरह से शांत करवाया जा सका। एसडीएम ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई की भरोसा दिलाया है। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
ननिहाल आया था किशोर
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के नया खेडा गांव मजरा सन्नी सरायं निवासी 14 वर्षीय शिवा पुत्र श्याम बाबू मांखी थाना क्षेत्र के कोटरिहा गांव निवासी नाना राजाराम के ननिहाल आया था। किशोर गुरुवार को ही मां सीमा छोटे भाई सीमांशू के साथ वहां पर पहुंचा था। रविवार को वह साइकिल से वापस घर नाना के यहां जा रहा था। हालांकि इसी बीच पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद मासूम टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद फरार होने की फिराक में भाग रहे वाहन चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर बंधक बना दिया।
भुवनेश्वर सरोसी मार्ग पर लगाया जाम
घटना की सूचना पर मांखी पुलिस व चौकी प्रभारी पावा पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह भड़क गए। ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख कर भुवनेश्वर सरोसी मार्ग पर जाम लगा दिया हंगामा और सडक जाम की सूचना पर आसीवन, सफीपुर सहित महिला थाना समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचा। एसडीएम सदर व सीओ आशुतोष के समझाने बुझाने पर काफी देर बाद ग्रामीण शांत हुए। स्थानीय लोगों के राजी होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घर जा रहे तीन युवक पहुंच गए सलाखों के पीछे, इंडिगो फ्लाइट में अश्लीलता पड़ गई भारी